Rail accident averted: त्रिवेन्द्रम। केरल के वायनाड में भारी बारिश के चलते भूस्खलन होने की वजह से 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। वहीं केरल राज्य में एक और बड़ी घटना होते-होते टली। मिली जानकारी के मुताबिक केरल के त्रिवेन्द्रम डिवीजन में एक बड़ा ट्रेन हादसा टल गया। बता दें कि कई दिनों से लगातार बारिश होने के कारण यहां की मिट्टी का कटाव हुआ, जिसकी वजह से भूस्खलन जैसी समस्याओं का ग्रामीणों को सामना करना पड़ रहा है।
दरअसल, डिवीजन के वलाथोल नगर और वडक्कनचेरी के बीच ट्रैक पर लैंडस्लाइड के कारण भारी जलजमाव हो गया था। वहीं इसकी जानकारी चौकीदार ने तुरंत अपने ऊपरी अधिकारियों को दी, जिसके बाद अधिकारियों की तरफ से ट्रेन के ड्राइवर को संकेत देकर ट्रेन को रुकवाया गया। अगर ट्रेन वहां से निकलती तो कोई भी अनहोनी होने की आशंका थी।
Rail accident averted: वहीं इस हादसे को रोकने के बाद इस रूट की कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया तो कई ट्रेनों के रूट को बदल दिया गया। रेलवे कि तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, एर्नाकुलम-कन्नूर इंटरसिटी एक्सप्रेस त्रिशूर में शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी तो वहीं तिरूनेलवेली-पलक्कड़ पालरूवी एक्सप्रेस अलुवा में शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी। एक और ट्रेन तिरुवनंतपुरम-शोरानूर वेनाड एक्सप्रेस चालक्कुडी में शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी। लगातार होते रेल हादसों के बीच रेल मंत्रालय भी अब कोई कोताही नहीं बरतना चाहता।