Ladakh Tank Accident News
लद्दाख : Ladakh Tank Accident News : केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में सेना के जवानों के साथ एक बड़ा हादसा होने की खबर निकलकर सामने आ रही है। लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में सेना के जवान टैंक से नदी पार करने का अभ्यास कर रहे थे। इस दौरान अचानक से नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिसके चलते सेना के पांच जवान बह गए। भारतीय सेना के जवानों के साथ ये हादसा चीन के साथ लगने वाली सीमा यानी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास हुआ है। दौलत बेग ओल्डी कारकोरम रेंज में स्थित है, जहां सेना का बेस मौजूद है।
Ladakh Tank Accident News : एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया है कि लद्दाख में एलएसी के पास अचानक आई बाढ़ में सेना के पांच जवान बह गए हैं। सेना का टैंक नदी के एक गहरे हिस्से को पार कर रहा था।तभी वह वहां पर फंस गया। इस दौरान अचानक बढ़े जलस्तर के चलते उसमें पानी भर गया, जिससे जवान बह गए।फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। यहां ये बात स्पष्ट करना जरूरी है कि घटनास्थल पर कोई झड़प नहीं हुई है।