Ladakh Tank Accident News : LAC के पास हुआ बड़ा हादसा, नदी में बहे सेना के 5 जवान, टैंक अभ्यास के दौरान बढ़ा था जलस्तर | Ladakh Tank Accident Update

Ladakh Tank Accident News : LAC के पास हुआ बड़ा हादसा, नदी में बहे सेना के 5 जवान, टैंक अभ्यास के दौरान बढ़ा था जलस्तर

Ladakh Tank Accident News : केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में सेना के जवानों के साथ एक बड़ा हादसा होने की खबर निकलकर सामने आ रही है।

Edited By :  
Modified Date: June 29, 2024 / 11:33 AM IST
,
Published Date: June 29, 2024 11:33 am IST

लद्दाख : Ladakh Tank Accident News : केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में सेना के जवानों के साथ एक बड़ा हादसा होने की खबर निकलकर सामने आ रही है। लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में सेना के जवान टैंक से नदी पार करने का अभ्यास कर रहे थे। इस दौरान अचानक से नदी का जलस्तर बढ़ गया, जिसके चलते सेना के पांच जवान बह गए। भारतीय सेना के जवानों के साथ ये हादसा चीन के साथ लगने वाली सीमा यानी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास हुआ है। दौलत बेग ओल्डी कारकोरम रेंज में स्थित है, जहां सेना का बेस मौजूद है।

यह भी पढ़ें : Bihar Bus Accident : अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार बस, हादसे में एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल, मचा हड़कंप 

अधिकारीयों ने कही ये बात

Ladakh Tank Accident News :  एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया है कि लद्दाख में एलएसी के पास अचानक आई बाढ़ में सेना के पांच जवान बह गए हैं। सेना का टैंक नदी के एक गहरे हिस्से को पार कर रहा था।तभी वह वहां पर फंस गया। इस दौरान अचानक बढ़े जलस्तर के चलते उसमें पानी भर गया, जिससे जवान बह गए।फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। यहां ये बात स्पष्ट करना जरूरी है कि घटनास्थल पर कोई झड़प नहीं हुई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers