A mad lover attacked a student of engineering college with a knife: बेंगलुरु। कर्नाटक के बेंगलुरु में एक 19 वर्षीय लड़की की हत्या का मामला सामने आया है। बेंगलुरु के प्रेसीडेंसी कॉलेज में पढ़ने वाली लड़की जैसे ही कॉलेज में प्रवेश की वैसे ही सिरफिरे युवक ने लड़की को चाकू मारकर हत्या कर दी। इसके साथ ही सिरफिरे युवक ने भी सुसाइड करने की कोशिश की है। हालांकि उसकी जान बच गई है और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। वारदात के बाद मृतक लड़की की पहचान लयस्मिथा जबकि हमला करने वाले युवक का नाम पवन कल्याण है।
Read more: नए साल 2023 में इस एक्टर की 6-पैक लुक ने इंटरनेट पर मचाया तहलका
पुलिस ने बताया कि लायस्मिथा ने पवन कल्याण के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था और गुस्साए युवक ने कॉलेज परिसर में घुसकर उस पर चाकू से हमला कर दिया और फिर खुद पर चाकू से हमला कर दिया। बेंगलुरु ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक मल्लिकार्जुन बालदंडी ने कहा कि कॉलेज में प्रवेश करने के बाद युवक कक्षा में गया और पीड़िता को बुलाया। दोनों करीब 15 मिनट तक बातें करते रहे। अचानक आरोपी पवन कल्याण ने अपने बैग से चाकू निकाला और उस पर वार करना शुरू कर दिया। लड़की के सीने, पेट, गर्दन और हाथ में वार किया गया।
Read more: मेडिकल कॉलेज अस्पताल में युवती का हाई वोल्टेज ड्रामा, डॉक्टरों के साथ की ऐसी हरकत
A mad lover attacked a student of engineering college with a knife: उन्होंने कहा, लड़की को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि लड़के को अस्पताल ले जाया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि लड़का और लड़की एक ही गांव – कोलार जिले के मुलबगल कस्बे के पास काछीपुरा गांव के रहने वाले हैं। चश्मदीदों ने पुलिस को बताया कि पवन कल्याण ने लेस्मिथा को चाकू मारने के बाद खुद पर कई बार चाकू से वार करना शुरू कर दिया। इस घटनाक्रम ने छात्रों को झकझोर कर रख दिया है और सुरक्षा के लिए प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय की आलोचना की गई है। राजनुकुंटे पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
A 19 year old girl Layasmitha died due to stab injuries at Presidency college, #Bengaluru. She was stabbed inside college by a boy named Pawan Kalyan. He also injured himself & in critical condition. The girl had allegedly not accepted his proposal #Karnataka pic.twitter.com/em2zitjAMJ
— Imran Khan (@KeypadGuerilla) January 2, 2023
शांति समझौते के बाद बोडोलैंड ने विकास की नई लहर…
5 hours ago