चेन्नई। Fire in Tamilnadu Hospital : तमिलनाडु के एक निजि अस्पताल में भीषण आग लग गई। इस हादसे में करीब 6 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। अस्पताल की लिफ्ट मरीज बेहोशी की हालत में मिले हैं। वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल और 30 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया है। मरीजों की नजदीकी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। बता दें कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है।
अधिकारियों ने कहा कि बाहर निकाले गए मरीजों को जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शुरुआती जांच का हवाला देते हुए कहा कि सभंवत: आग ‘शॉर्ट सर्किट’ के कारण लगी। सोशल मीडिया में प्रसारित वीडियो में इमारत में आग तथा वहां से धुआं निकलते देखा गया। साथ ही इसमें दिखा कि आग बुझाने के लिए दमकल गाड़ियों को लगाया गया है।
बताया जा रहा है कि हादसा गुरुवार रात करीब 10 बजे हुआ। जानकारी मिलते ही अग्निशमन और बचान दल के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। थोड़ी देर में कलेक्टर और दूसरे सीनियर अधिकारी भी आ गए। अग्निशमन और बचाव दल के कर्मचारी ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया।
तमिलनाडु: डिंडीगुल जिला कलेक्टर एमएन पूंगोडी ने बताया, “करीब दो घंटे पहले एक निजी अस्पताल में आग लग गई। यहां के मरीजों को बचा लिया गया है और उन्हें पास के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कुछ लोग हताहत हो सकते हैं, लेकिन हम डॉक्टरों से पुष्टि के बाद ही इसकी पुष्टि… https://t.co/8JoHqktOa2 pic.twitter.com/N33N42rbBt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 12, 2024
तमिलनाडु के एक निजी अस्पताल में लगी आग में करीब 6 लोगों की मौत हो गई है।
शॉर्ट सर्किट को आग लगने का संभावित कारण बताया जा रहा है।
हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं और 30 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया गया है।
मरीजों को पास के सरकारी और निजी अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया है।
अग्निशमन और बचाव दल ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मेहनत से आग पर काबू पाया। दमकल गाड़ियों को आग बुझाने के लिए लगाया गया था।