कर्नाटक में माओवादियों का एक समूह आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में शामिल होगा : जी परमेश्वर

कर्नाटक में माओवादियों का एक समूह आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में शामिल होगा : जी परमेश्वर

  •  
  • Publish Date - January 8, 2025 / 02:00 PM IST,
    Updated On - January 8, 2025 / 02:00 PM IST

बेंगलुरु, आठ जनवरी (भाषा) कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने बुधवार को कहा कि मुख्यधारा में शामिल होने का आह्वान किए जाने के बाद माओवादियों का एक समूह सरकार के सामने आत्मसमर्पण करेगा।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार उनमें से छह आज बेंगलुरू में मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और परमेश्वर के समक्ष आत्मसमर्पण कर सकते हैं।

सूत्रों ने बताया कि जिन माओवादियों के आत्मसमर्पण करने की उम्मीद है उनमें : कर्नाटक की मुंदागारू लता, सुंदरी कुथलूर, वनजाक्षी बालेहोल और मारेप्पा अरोली के अलावा तमिलनाडु के के वसंत, और केरल की जीशा शामिल हैं।

परमेश्वर ने नक्सलियों के आत्मसमर्पण के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘ मैं केवल इतना कह सकता हूं कि वे आत्मसमर्पण कर रहे हैं, मैं अन्य विवरण साझा नहीं कर सकता, जैसे कि उनकी मांगें और हमने क्या वादा किया है। मैं उन्हें बाद में साझा करूंगा।’’

नक्सलियों के खिलाफ हत्या सहित कई मामले दर्ज होने के बावजूद सरकार द्वारा नक्सलियों के आत्मसमर्पण की प्रक्रिया को सुगम बनाने का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा विरोध किए जाने के संबंध में पूछे गए सवाल को लेकर परमेश्वर ने कहा कि माओवादी नेता विक्रम गौड़ा की मुठभेड़ के बाद सरकार ने उनसे आत्मसमर्पण करने का आह्वान किया था और उन्हें मुख्यधारा में शामिल होने के लिए कहा था।

उन्होंने कहा, ‘‘ हां, उनके खिलाफ मामले दर्ज हैं। हम देखेंगे कि उनके आत्मसमर्पण के बाद मामले की आगे की कार्यवाही कैसे होगी और कानून में क्या प्रावधान है?’’

मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने सोमवार को संकेत दिया था कि आने वाले दिनों में नक्सली गतिविधियों में शामिल कुछ लोग राज्य प्राधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण कर सकते हैं।

भाषा रवि कांत रवि कांत नरेश

नरेश