कोलकाता में पार्क स्ट्रीट के पास सरकारी बस डिवाइडर से टकराई

कोलकाता में पार्क स्ट्रीट के पास सरकारी बस डिवाइडर से टकराई

कोलकाता में पार्क स्ट्रीट के पास सरकारी बस डिवाइडर से टकराई
Modified Date: April 14, 2025 / 12:45 pm IST
Published Date: April 14, 2025 12:45 pm IST

कोलकाता, 14 अप्रैल (भाषा) कोलकाता में हावड़ा-यादवपुर मार्ग पर चलने वाली एक सरकारी बस सोमवार को पार्क स्ट्रीट इलाके के पास डिवाइडर से टकरा गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया दुर्घटना ‘स्टीयरिंग व्हील’ में तकनीकी खराबी के कारण हुई।

पुलिस ने बताया, ‘‘कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। अभी तक किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है।’’

 ⁠

शेक्सपीयर सरानी पुलिस थाने के जवान मौके पर पहुंचे और बस को हटाने तथा सड़क को खोलने के लिए एक क्रेन की मदद ली। पुलिस ने बताया कि छुट्टी का दिन होने के कारण यातायात कम था और एक बड़ा हादसा टल गया।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में