कोलकाता, 20 जनवरी (भाषा) कोलकाता के दक्षिणी हिस्से में पार्क सर्कस उपनगरीय रेलवे स्टेशन से सटे एक रबड़ गोदाम में सोमवार को आग लग गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित गोदाम में अपराह्न करीब 3.21 बजे आग लग गई और और चारों ओर धुएं का गुबार छा गया।
उसने बताया कि किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग को बुझाने के लिये 18 दमकल गाड़ियां लगायी गयीं और चार घंटे के बाद के बाद इसपर काबू पा लिया गया।
पूर्वी रेलवे के सूत्रों ने बताया कि आग के कारण बालीगंज-पार्क सर्कस-सर गुरुदास हॉल्ट-कांकुरगाछी ‘कॉर्ड लाइन’ पर उपनगरीय ट्रेन सेवाएं आंशिक रूप से प्रभावित हुईं और सुरक्षा उपाय के तौर पर पार्क सर्कस स्टेशन पर अपराह्न तीन बजकर 44 मिनट से ‘ओवरहेड’ बिजली आपूर्ति रोक दी गई।
उन्होंने बताया कि हालांकि सियालदह दक्षिण खंड पर ट्रेन सेवाएं सामान्य रूप से जारी हैं।
उन्होंने बताया कि आग की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है।
भाषा
राजकुमार दिलीप
दिलीप