चमोली में सड़क का काम पूरा न करने वाले ठेकेदार पर एक करोड़ रु से अधिक का जुर्माना लगाया गया

चमोली में सड़क का काम पूरा न करने वाले ठेकेदार पर एक करोड़ रु से अधिक का जुर्माना लगाया गया

  •  
  • Publish Date - January 16, 2025 / 03:43 PM IST,
    Updated On - January 16, 2025 / 03:43 PM IST

गोपेश्वर, 16 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड के चमोली जिले में पोखरी-कर्णप्रयाग मोटर मार्ग के सुधारीकरण का काम समय पर पूरा नहीं करने वाले ठेकेदार के खिलाफ एक करोड़ 16 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

यहां जारी एक सरकारी प्रेस विज्ञप्ति में लोक निर्माण विभाग, पोखरी, के अधिशासी अभियंता राजकुमार के हवाले से बताया गया है कि मार्ग के सुधारीकरण एवं डामरीकरण के लिए आरजी बिल्डवेल इंजीनियर्स लिमिटेड के साथ अनुबंध किया गया था जिसके तहत उन्हें 30 अगस्त 2022 से काम शुरू कर उसे 29 फरवरी 2024 तक पूरा करना था ।

अभियंता ने बताया कि मार्ग के सुधारीकरण कार्य की प्रगति बहुत धीमी है और इस बारे में संबंधित ठेकेदार से बार-बार पत्राचार करने के बाद भी कार्य पूरा नहीं कराया गया ।

उन्होंने बताया कि अनुबंध के अनुसार समय से कार्य पूरा न होने पर संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध एक करोड़ 16 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

राजकुमार ने बताया कि इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग, गोपेश्वर, के अधीक्षण अभियंता द्वारा ठेकेदार को ‘कारण बताओ’ नोटिस भी जारी किया गया है ।

भाषा सं दीप्ति नरेश नोमान

नोमान