किसानों ने ठुकराया मोदी सरकार का खाना, कहा- हम साथ लाए हैं अपना भोजन

किसानों ने ठुकराया मोदी सरकार का खाना, कहा- हम साथ लाए हैं अपना भोजन

  •  
  • Publish Date - December 3, 2020 / 11:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार के नए कृषि कानूनों को लेकर पिछले 8 दिनों से पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों के किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। किसान राजधानी दिल्ली की सीमा पर डटे हुए हैं। वहीं, आज कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेल मंत्री पीयूष गोयल, किसान संगठनों के नेताओं से वार्ता कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि किसान संगठन के नेताओं ने सरकार की ओर से दिए गए खाने का ठुकरा दिया है और उन्होंने अपने साथ लाए खाने को ही खाया।

Read More: सीएम बघेल 4 को जशपुर को देंगे करोड़ों की सौगात, विकास कार्यों का भूमिपूजन और करेंगे लोकार्पण

बता दें कि विज्ञान भवन में किसान नेताओं और सरकार के बीच वार्ता लगातार जारी है। यहां किसान संगठन के नेताओं के लिए सरकार की ओर से भोजन और चाय की व्यवस्था की गई है, लेकिन उन्होंने सरकार के न्योता को ठुकरा दिया है। एक किसान नेता कहते हैं, “हम सरकार द्वारा दिए जाने वाले भोजन या चाय को स्वीकार नहीं कर रहे हैं। हम अपना भोजन खुद लाए हैं।”

Read More: ट्रैक्टर- ट्राली पलटने से दूल्हे सहित 8 की मौत, 25 घायल, इधर खड़े टैंकर में घुसी कार, पति-पत्नी और बेटी की मौत