किसान ने रौंद दी गोभी की फसल, कहा- एक रुपया किलो मिल रहा भाव, कटाई-ढुलाई में होता है ज्यादा खर्च

किसान ने रौंद दी गोभी की फसल, कहा- एक रुपया किलो मिल रहा भाव, कटाई-ढुलाई में होता है ज्यादा खर्च

  •  
  • Publish Date - December 17, 2020 / 05:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

नई दिल्लीः मोदी सरकार के कृषि कानून के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों के किसान पिछले 22 दिनों से दिल्ली की सीमा पर डटे हुए हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि उत्तर प्रदेश के किसान ने अपनी गोभी की फसल को रौंदकर चौपट कर दिया।

Read More: फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी कर रहे छत्तीसगढ़ के 267 अधिकारी और कर्मचारी, होगी कार्रवाई

इस संबंध में किसान रमेश ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि शामली की मंडियों में गोभी 1 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। लेकिन फसल की ढुलाई और कटाई में एक रुपए से कहीं ज्यादा खर्च हो जाते हैं। इसलिए मैंने अपनी फसल को रौंद दिया। वहीं, किसान ने 76 पैकेट गोभी को बेचा नहीं है। उन्होंने मोदी सरकार से निवेदन किया है कि तीनों कृषि कानून को वापस लिया जाए।

Read More: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, छत्तीसगढ़ में आज 11 कोरोना मरीजों की मौत, 1584 नए संक्रमितों की पुष्टि

मामले में शामली जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है। जिला कलेक्टर जसजीत कौर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि एक मामला हमारे संज्ञान में आया है, जहां मायापुरी गांव में एक किसान ने अपनी फूलगोभी की फसल को नष्ट कर दिया। बागवानी अधिकारियों और एसडीएम को निर्देश दिया गया है कि वह उनसे जाकर मिलें। उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

Read More: कल बंद रहेंगी शराब की दुकानें, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश