Video: पहले नर्स ने डॉक्टर को जड़ा तमाचा, फिर डॉक्टर ने नर्स को पीटा…जिला अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हुआ था हंगामा

Video: पहले नर्स ने डॉक्टर को जड़ा तमाचा, फिर डॉक्टर ने नर्स को पीटा...जिला अस्पताल में मरीज की मौत के बाद हुआ था हंगामा

  •  
  • Publish Date - April 27, 2021 / 11:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

रामपुर: उत्तर प्रदेश के रामपुर जिला अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अस्पताल के डॉक्टर और नर्स एक दूसरे से मारपीट करने लगे। बताया जा रहा है कि पहले दोनों के बीच बहस हुई और इसके बाद बात इतनी बढ़ी कि दोनों के बीच हाथापाई होने लगी। हाथापाई की घटना से अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। हालांकि बाद में मामले को शांत करा दिया गया।

Read More: यात्रीगण ध्यान दें! 29 अप्रैल से नहीं चलेंगी ये 23 जोड़ी ट्रेनें, यात्रा से पहले देख लें ये सूची

दरअसल मामला सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे की बताई जा रही है। बताया गया कि अस्पताल में उपचार के दौरान सोमवार रात एक मरीज ने दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजनों ने डॉक्टर से मृत्यु प्रमाण मांगा, तो डॉक्टर ने वार्ड में तैनात नर्स से लिखवाकर लाने को कहा। वहीं? जब मृतक के परिजन नर्स के पास पहुंचे तो वह तमक गईं और सीधे इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टर के पास पहुंच गई।

Read More: PPE किट में दूल्हा-दुल्हन की शादी, पुलिस प्रशासन बना बाराती

यहां दोनों के बीच पहले तो बहस हुई और फिर मामला हाथापाई तक पहुंच गया। पहले नर्स ने डॉक्टर को थप्पड़ जड़ दिया, फिर डॉक्टर का भी खून खौल उठा और उन्होंने भी नर्स को जड़ दिया। इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। 

Read More: कोरोना से निपटने का क्या है प्लान? हम मूकदर्शक नहीं बन सकते.. सुप्रीम कोर्ट का केंद्र से सवाल