किसान संगठन के नेताओं ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से की मुलाकात, दिल्ली की सीमा पर डटे हुए हैं किसान

किसान संगठन के नेताओं ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से की मुलाकात, दिल्ली की सीमा पर डटे हुए हैं किसान

  •  
  • Publish Date - December 20, 2020 / 02:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

नई दिल्लीः केंद्र की मोदी सरकार के तीन नए कृषि कानून को लेकर किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों के किसान पिछले 24 दिनों से दिल्ली की सीमा पर डटे हुए हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि किसानों का एक संगठन आज केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की है।

Read More: कल से शुरू हो रहे शीत सत्र में गर्माएगा सदन! पक्ष और विपक्ष ने लगाए 961 सवाल, सरकार को घेरने की तैयारी

बता दें कि सरकार और किसानो के बीच तीन बैठकें हो चुकी है, लेकिन तीनों बैठकें बेनतीजा रही है। हालांकि सरकार ने किसानों को प्रस्ताव दिया था, लेकिन किसानों ने सरकार के प्रस्ताव को ठुकरा दिया। किसानों की मांग है कि सरकार तीनों कृषि कानून को रद्द कर नए कृषि कानून का निर्माण करे।

Read More: #ThankYouCm: छत्तीसगढ़ी ल पुनर्जीवित करे के प्रयास जब राज बनिस तभे ले करतेन त का जादा विकास होतिस? सीएम भूपेश बघेल कहिन ये बात…

हालांकि सरकार ओर से कई बार ये बात कही जा चुकी है कि किसानों की मांग के अनुरुप सरकार कृषि कानून में संशोधन करने के लिए तैयार है। लेकिन किसान अपनी मांग पर अड़े हुए हैं।

Read More: #ThankYouCm: मंत्री चौबे बोले- ’भूपेश है तो भरोसा है’ केंद्र के कृषि कानून को निष्प्रभावी कर करेंगे छत्तीसगढ़ के किसानों के हितों की रक्षा