Samvida Karmi Niyamitikaran Latest News: संविदाकर्मियों की नियमितीकरण को लेकर सीएम ने की बड़ी घोषणा, छात्रों-युवाओं के लिए किया ये ऐलान

Samvida Karmi Niyamitikaran Latest News: संविदाकर्मियों की नियमितीकरण को लेकर सीएम ने की बड़ी घोषणा, छात्रों-युवाओं के लिए किया ये ऐलान

  •  
  • Publish Date - March 28, 2025 / 03:54 PM IST,
    Updated On - March 28, 2025 / 03:54 PM IST
Samvida Karmi Niyamitikaran Latest News | Image Credit: UK DPR

Samvida Karmi Niyamitikaran Latest News | Image Credit: UK DPR

HIGHLIGHTS
  • तीन साल के जश्न से निकलीं रोजगार की तीन गारंटी
  • उपनल व संविदा कर्मियों के नियमितीकरण के लिए ठोस नीति बनेगी
  • छात्रों-युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए आर्थिक सहायता और प्रशिक्षण
  • सरकारी कार्य स्थानीय ठेकेदारों को दिए जाएंगे दस करोड़ रूपये

Samvida Karmi Niyamitikaran Latest News: उत्तराखंड। तीन साल का कार्यकाल पूरा होने के मौके पर रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने छात्रों-युवाओं, उपनल और संविदाकर्मियों के लिए तीन महत्वपूर्ण घोषणाएं की है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों और स्नातक डिग्री प्राप्त युवाओं को राज्य सरकार आर्थिक सहायता देगी। एक समर्पित मंच के माध्यम से उनके रोजगारपरक कौशल को विकसित करने लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए, सरकार एक उच्चस्तरीय समिति का गठन करेगी। उपनल एवं संविदाकर्मियों को नियमित नियुक्ति के लिए शीघ्र ही एक ठोस नीति तैयार की जाएगी। इसके अलावा, दस करोड़ रूपये तक के सरकारी कार्य प्रदेश के स्थानीय ठेकेदारों को ही दिए जाएंगे।

Read More: CM Pushkar Singh Dhami Ranking: सीएम पुष्कर सिंह धामी की रैंकिंग में आया जबरदस्त उछाल, 100 ताकतवर भारतीयों की लिस्ट में पहुंचे 32वें स्थान पर 

परेड ग्राउंड में आयोजित हुआ कार्यक्रम

सेवा, सुशासन और विकास के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने ये घोषणाएं कीं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की जोशपूर्ण उपस्थिति रही। मुख्यमंत्री धामी ने अपने संबोधन में सबसे पहले उत्तराखण्ड के अमर बलिदानियों और सरदार भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को शहीद दिवस पर भावांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड ने विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हुए सफलता प्राप्त की है। विभिन्न चुनौतियों के बावजूद इन तीन वर्षों में हमारे प्रदेश ने कई उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कीं और नए-नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं, जिनकी गूंज आज पूरे देश में सुनाई दे रही है।

जातिवाद पर सीएम ने कही ये बात

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि, कुछ लोग जो बोलने में सावधानी नहीं रखते उनके कारण प्रदेश में कभी-कभी क्षेत्रवाद या जातिवाद की बातें सुनाई देती हैं। उन्होंने कहा कि, उत्तराखण्ड का कोई भी व्यक्ति यदि संकीर्ण क्षेत्रवाद या जातिवाद की बात करता है तो वो न केवल उन आंदोलनकारी के साथ अन्याय करता है, जिन्होंने इस प्रदेश के निर्माण के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया बल्कि वो अपनी मातृ-भूमि के खिलाफ भी कार्य करता है।

Read More: Alvida Jumma Namaz: ‘सड़क पर नहीं तो नमाज की जगह दे सरकार’, सपा सांसद रहमान बर्क ने योगी सरकार पर किया हमला, सोशल मीडिया पर कही ये बात 

तीन वर्ष की उपलब्धियों और प्रमुख निर्णयों को सिलसिलेवार सामने रखा

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सरकार की तीन वर्ष की उपलब्धियों को सिलसिलेवार सामने रखा। उन्होंने कहा कि, हमारी सरकार ने पिछले तीन वर्षों से जहां एक ओर शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, खेल, पेयजल और हवाई कनेक्टिविटी सहित सभी प्रमुख क्षेत्रों का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने की दिशा में कार्य किया है। वहीं, प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित 30 से अधिक नई नीतियां बनाकर उत्तराखण्ड के सर्वांगीण विकास का एक विस्तृत रोडमैप तैयार कर कई नई योजनाएं लागू की हैं। इसका परिणाम है कि हर क्षेत्र में उत्तराखण्ड की प्रगति साफ दिखाई दे रही है।

Read More: Falahar Party By Delhi Government: इफ्तार पार्टी की तरह ‘फलाहार पार्टी’ का आयोजन करेगी सरकार, इस दिन से शुरू होगा कार्यक्रम 

सीएम ने कहा कि, अंत्योदय परिवारों को तीन गैस सिलेंडर प्रदान करना, प्रदेश की महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण, राज्य आंदोलनकारियों को दस फीसदी क्षैतिज आरक्षण, वृद्धावस्था पेंशन की सुविधा, सरकारी नौकरियों में खेल कोटे को पुनः प्रारंभ करना, विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करना, 207 प्रकार की पैथेलॉजिकल जांचों की निःशुल्क सुविधाओं का खास तौर पर जिक्र किया। मुख्यमंत्री ने वर्ष 2023-24 के सतत् विकास के लक्ष्यों को हासिल करने के इंडेक्स में उत्तराखण्ड को मिले पहले स्थान के साथ ही ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में एचीवर्स तथा स्टार्टअप रैंकिंग में लीडर्स की श्रेणी का जिक्र करते हुए बेरोजगारी दर में रिकार्ड कमी की जानकारी भी दी।

Read More: Ground Zero Teaser: आर्मी लुक में इमरान हाशमी ने लूटा फैंस का दिल, फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ का धमाकेदार टीजर हुआ रिलीज 

सीएम धामी ने बताया कि, प्रदेश की बेरोजगारी दर में रिकॉर्ड 4.4 प्रतिशत की कमी लाकर उत्तराखण्ड ने राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे सतत आर्थिक सुधारों का ही ये परिणाम है कि 2023-24 की तुलना में इस वर्ष राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में 13.59 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है। इतना ही नहीं प्रति व्यक्ति आय में हमने 11.33 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज कर राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने जी-20 बैठकों, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि देवभूमि से समान नागरिक संहिता की पवित्र गंगा प्रवाहित होने से पूरे देश में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है।

Read More: Dream11 Team Today Match Prediction: रचिन रवींद्र कप्तान, विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ होंगे बल्लेबाज, जानिए आज कैसी होगी ड्रीम 11 की 1 करोड़ जीतने वाली टीम

सीएम ने अपने संबोधन में नकल विरोधी कानून का जिक्र करते हुए कहा कि, इसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। दंगा और धर्मांतरण विरोधी कानूनों की भी चर्चा की। भू-कानून के संबंध में उन्होंने कहा कि इससे देवभूमि की इस पुण्य धरा को भू-माफियाओं से बचाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि हमने जनता से जो वायदे किए, उन्हें पूरा किया। अब तक हम 2022 में जारी अपने दृष्टि पत्र के करीब 70 प्रतिशत से अधिक वादों को धरातल पर उतारने में सफल रहे हैं। अन्य वादे भी जल्द पूरे कर लिए जाएंगे।

‘सेवा, सुशासन और विकास के 3 वर्ष’ पुस्तिका का विमोचन

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सूचना एवं लोक संपर्क विभाग की विकास पुस्तिका ‘सेवा, सुशासन और विकास के 3 वर्ष’ का विमोचन किया। इसमें सरकार द्वारा 03 साल में जनहित में लिये गये फैसले, योजनाएं और उपलब्धियां शामिल की गई हैं। ‘देवभूमि रजत उत्सव- संकल्प से सिद्धि’ कलेण्डर का डिजिटल विमोचन और कंटेंट क्रिएटर कंपटीशन का डिजिटल शुभारंभ भी मुख्यमंत्री द्वारा किया गया।

Read More: Liquor Prices Discount: मदिरा प्रेमियों के लिए अच्छी खबर, अब इतने रुपए में खरीद सकते हैं शराब की बोतल, प्रदेश के सभी दुकानों में दिया जा रहा भारी डिस्काउंट 

बाल भिक्षावृत्ति निवारण: शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ने वाले 13 बच्चों का सम्मान

कार्यक्रम के दौरान बाल भिक्षावृति निवारण प्रयास के अन्तर्गत इंटेन्सिव केयर सेंटर साधूराम इण्टर कॉलेज देहरादून में प्रवेशरत शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़े 13 बच्चों को सम्मानित किया गया। लखवाड़ बहुद्देशीय परियोजना के तहत अधिग्रहित की गई भूमि के भू स्वामियों को अनुग्रह अनुदान के रूप में कुल 10 करोड़ की धनराशि वितरित की गई। अटल आवास योजना के तहत लाभार्थियों को मुख्यमंत्री ने चेक और चाबी सौंपी।

Samvida Karmi Niyamitikaran Latest News | Image Credit: UK DPR

Read More: What is Ghibli Style Image? क्या है Ghibli…क्यों कर रहा सोशल मीडिया पर ट्रेंड? नेताओं ने भी शेयर की अपनी Ghibli-Style तस्वीरें, जानिए कैसे बना सकते हैं ऐसी तस्वीरें

राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया और सराहनीय कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किये। कार्यक्रम के दौरान सरकार के 03 वर्ष पूरे होने पर कलाकारों द्वारा राज्य की संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गई। इससे पहले मुख्यमंत्री ने सरकार के 03 वर्ष पूरे होने पर कनक चौक से परेड ग्राउंड तक रोड शो में प्रतिभाग किया और विभिन्न स्टॉल का अवलोकन भी किया।

सभी जिलों में हुए कार्यक्रम

सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर देहरादून में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सभी जनपदों में सजीव प्रसारण किया गया। जनपदों और ब्लॉक स्तर तक अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविरों और शिविरों के माध्यम से सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से लोगों का लाभान्वित किया गया। प्रभारी मंत्रियों और अन्य जनप्रतिनिधियों ने बतौर मुख्य अतिथि जनपद स्तरीय कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया ।

Read More: PM Modi CG And MH Tour Details: 30 मार्च को छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, दोनों प्रदेशों को देंगे कई बड़ी सौगातें, यहां देखें पूरा कार्य्रकम 

इस अवसर पर देहरादून में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक खजान दास, उमेश शर्मा काऊ, विनोद चमोली, मुन्ना सिंह चौहान, सविता कपूर, मेयर देहरादून सौरभ थपलियाल, भाजपा के महानगर देहरादून अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर.के.सुधांशु, आर. मीनाक्षी सुंदरम, डीजीपी दीपम सेठ, जनप्रतिनिधिगण, शासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, एसएसपी देहरादून अजय सिंह एवं बड़ी संख्या में जनता उपस्थित थी।

राज्य सरकार छात्रों को आर्थिक सहायता कब से देने वाली है?

राज्य सरकार शीघ्र ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों और स्नातक डिग्री प्राप्त युवाओं को आर्थिक सहायता देने की योजना लागू करेगी।

उपनल और संविदाकर्मियों को नियमित नियुक्ति कब मिलेगी?

उपनल और संविदाकर्मियों को नियमित नियुक्ति देने के लिए एक ठोस नीति शीघ्र तैयार की जाएगी।

स्थानीय ठेकेदारों को सरकारी कार्य कैसे मिलेंगे?

10 करोड़ रुपये तक के सरकारी कार्य अब प्रदेश के स्थानीय ठेकेदारों को दिए जाएंगे, ताकि स्थानीय स्तर पर विकास को बढ़ावा मिल सके।

कार्यक्रम कहाँ आयोजित किया गया था?

यह कार्यक्रम परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया था, जहां मुख्यमंत्री ने अपनी घोषणाएँ कीं।

क्या आर्थिक सहायता सिर्फ छात्रों के लिए ही है?

आर्थिक सहायता प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों और स्नातक डिग्री प्राप्त युवाओं को दी जाएगी।