नई दिल्ली: सोशल मीडिया में इन दिनों फर्जी मैसेज की बाढ़ आ गई है, लोग धड़ल्ले से फर्जी खबरों का प्रसार कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल ट्वीट में कहा गया है कि अंबाला एयरबेस के पास एक लड़ाकू विमान राफेल जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हादसे में एक पायलट शहीद हो गया है। इस वायरल ट्वीट को इंडियन एयरफोर्स का होने का दावा किया जा रहा है। लेकिन भारत सरकार की संस्थान पीआईबी ने इस दावे को खारिज किया है।
Read More: मोदी सरकार को राहुल गांधी का दो टूक, कहा- चीन के साथ बातचीत केवल…
इस दावे को खारिज करते हुए पीआईबी ने कहा है कि इंडियन एयरफोर्स के द्वारा ट्विटर पर ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई है। यह ट्वीट एडिट किया गया है।
Claim:An alleged tweet by @IAF_MCC claims that a combat aircraft Rafale jet has crashed near Ambala Airbase due to technical fault and a pilot is martyred#PIBFactCheck: The image is #Morphed. No such tweet has been posted by IAF. Also, no such incident has taken place#FakeNews pic.twitter.com/QDMbzNHQ7U
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) September 11, 2020