Two people died In Road Accident in Mussoorie

Mussoorie Road Accident: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी पर्यटकों से भरी कार, दो की हुई मौत, 4 की हालत गंभीर

Mussoorie Road Accident: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से सटे मसूरी में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई

Edited By :  
Modified Date: September 13, 2024 / 02:29 PM IST
,
Published Date: September 13, 2024 2:29 pm IST

देहरादून : Mussoorie Road Accident: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से सटे मसूरी में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना सुबह पांच बजे देहरादून-मसूरी मार्ग पर कुठालगेट और कोल्हूखेत के बीच ऋषि आश्रम के पास शिवालिक मैगी प्वाइंट मोड़ पर हुई, जहां कार अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।

यह भी पढ़ें : Tourist Places of Madhya Pradesh : मध्यप्रदेश के प्रमुख पर्यटक स्थल..एक बार जाने के बाद आप भी कहेंगे- ‘एमपी अजब है, सबसे गजब है’ 

कार में सवार थे 6 लोग

Mussoorie Road Accident:  उन्होंने बताया कि, कार में छह लोग सवार थे और सभी उत्तर प्रदेश से आए थे। हादसे के बाद इनमें से तीन कार से सुरक्षित बाहर निकलकर सड़क तक पहुंचने में सफल रहे जबकि अन्य कार में ही फंसे रहे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को कार के अंदर दो शव बरामद हुए जबकि अन्य घायल व्यक्ति को कार से बाहर निकाला गया। घटना के बाद सड़क तक स्वयं पहुंचे लोगों को भी मामूली चोट आयी हैं। चारों घायलों को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें : CG Transfer News Today: वाणिज्यिक कर विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले, बदले गए दो दर्जन से अधिक उप पंजीयक, देखिए, पूरी सूची

घूमने के लिए मसूरी जा रहे थे सभी

Mussoorie Road Accident:  कार में सवार लोग नोएडा से मसूरी घूमने जा रहे थे। मृतकों की पहचान नोएडा के सेक्टर 134 निवासी 32 वर्षीय अनिल कुमार (चालक) और बुलंदशहर निवासी अजय (31) के रूप में हुई है, जबकि घायलों में अनिल कुमार का भाई गुल्लू (29), नोएडा के सेक्टर 135 का रहने वाला राजू (30), नोएडा के सेक्टर 134 में रहने वाला सुभाष (27) और बुलंदशहर के ढकोली का रहने वाला मोनू (28) शामिल हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers