जयपुर : Rajasthan Bus Accident: राजस्थान के जयपुर में बुधवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे की सुचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।
Rajasthan Bus Accident: मिली जानकारी के अनुसार, हरिद्वार से जयपुर आ रही यात्रियों से भरी एक स्लीपर बस दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर दौसा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कई लोग घायल हुए हैं, जिनमे से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे में एक महिला की मौत हो गई है। हादसे की सुचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जख्मी लोगों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
▶️राजस्थान: हरिद्वार से जयपुर आ रही एक बस दौसा के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दुर्घटना का शिकार हो गई।
▶️दौसा जिला अस्पताल के ड्यूटी ऑफिसर डॉ. महेंद्र मीणा ने बताया, “ये बस दिल्ली से जयपुर जा रही थी।
▶️ड्राइवर को झपकी आने की वजह से बस डिवाइडर पार करके दूसरी तरफ चली गई…… pic.twitter.com/eilkNsqp9J— IBC24 News (@IBC24News) May 29, 2024
Rajasthan Bus Accident: जानकारी के अनुसार हादसा सुबह तड़के करीब पांच बजे हुआ। जब दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर दौसा जिले के बांदीकुई तहसील के सोमाड़ा गांव के पास यह बस सड़क से नीचे उतर कर पलट गई। शुरूआती जांच में हादसे को लेकर आशंका जताई जा रही है कि ड्राइवर को नींद आने की वजह से यह हादसा हुआ है। वहीं हादसे एक महिला की जान गई है।
Men Dancing In Bra: युवक ने की हदें पार, बीच…
57 mins agoहरियाणा में विधानसभा समितियों का गठन किया गया
3 hours ago