30 people were injured, many in critical condition in Bus Accident

Udhampur Bus Road Accident: खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 30 लोग हुए घायल, कई की हालत गंभीर

Udhampur Bus Road Accident: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में मंगलवार को एक बड़ा और भीषण सड़क हादसा हो गया है।

Edited By :  
Modified Date: October 29, 2024 / 05:03 PM IST
,
Published Date: October 29, 2024 5:03 pm IST

श्रीनगर : Udhampur Bus Road Accident: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में मंगलवार को एक बड़ा और भीषण सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में 30 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल होने वाले में अधिकतर नर्सिंग कॉलेज के छात्र है। इस घटना की जानकारी देते हुए अधिकारियों ने कहा कि, मिनी बस सलमारी से उधमपुर जा रही थी, तभी दोपहर करीब साढ़े 12 बजे फरमा गांव के पास यह दुर्घटना हुई।

यह भी पढ़ें : Arjun Kapoor-Malaika Arora Break-Up News : मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का हुआ ब्रेकअप, एक्टर ने कहा – अब मैं सिंगल हूं 

घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया अस्पताल

Udhampur Bus Road Accident: अधिकारियों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया और 30 यात्रियों को उपचार के लिए उधमपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया गया। अधिकारियों ने बताया कि घायलों में से तीन की हालत गंभीर है और उन्हें विशेष उपचार के लिए जम्मू ले जाया जा रहा है। उधमपुर की उपायुक्त सलोनी राय ने स्थिति का जायजा लेने के लिए अस्पताल का दौरा किया।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘शुरुआती जानकारी के अनुसार, ब्रेक फेल होने के बाद मिनी बस खाई में गिर गई, जिसमें करीब 30 से 35 लोग सवार थे।’’ राय ने कहा कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू की जाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp