सीआरपीएफ के कर्मियों के साहस की कहानी बयां करने वाली पुस्तक का लोकार्पण किया गया

सीआरपीएफ के कर्मियों के साहस की कहानी बयां करने वाली पुस्तक का लोकार्पण किया गया

  •  
  • Publish Date - December 13, 2020 / 11:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (भाषा) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने 2001 के संसद हमले के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाली कमलेश कुमारी समेत अपने बहादुर जवानों के साहस की कहानी बयां करने वाली पुस्तक जारी की है।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को संसद हमले की बरसी पर अपने चैंबर में पुस्तक का विमोचन किया।

बिरला ने कहा, ‘‘मुझे पक्का विश्वास है कि यह पुस्तक सभी के हृदय को गर्वित करेगी और आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगी।’’

सीआरपीएफ के महानिदेशक ए पी माहेश्वरी ने कहा कि सीआरपीएफ के बहादुर जवानों की कहानियों को बयां करन वाली पुस्तकों की श्रृंखला निकालने की योजना है।

इस श्रृंखला की यह पहली पुस्तक है जो इस बल के जवानों के अदम्य साहस के 13 सबसे बड़े कारनामों की कहानी है।

माहेश्वरी ने कहा, ‘‘ इन वीर जवानों ने सीआरपीएफ का वैभवशाली इतिहास रचा। उन्होंने धैर्य, अदम्य साहस और कर्तव्य के प्रति अटूट निष्ठा से देश की सेवा की। इन निर्भीक कर्मियों के साहसिक कारनामों के लिए 2,000 से अधिक वीरता पदक से सम्मानित किया जा चुका है।

भाषा राजकुमार वैभव

वैभव