Board Result : बोर्ड रिजल्ट जारी होने के कुछ समय बाद ही हो गया बड़ा कांड, इतने विद्यार्थियों ने लगा लिया मौत को गले, इस राज्य का है ये पूरा मामला

A big scandal happened shortly after the release of the board results, so many students committed suicide, this is the whole matter of this state.

  •  
  • Publish Date - April 26, 2024 / 03:23 PM IST,
    Updated On - April 26, 2024 / 03:23 PM IST

Telangana Board Result 2024 : हैदराबाद। तेलंगाना में परीक्षा में असफल होने के कारण कारण पिछले 48 घंटे के दौरान इंटर के सात विद्यार्थियों ने कथित तौर पर खुदकुशी कर ली। तेलंगाना राज्य इंटर शिक्षा बोर्ड (टीबीआईई) ने 24 अप्रैल को प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष का परीक्षा परिणाम घोषित किया था। महबूबाबाद के पुलिस अधीक्षक के अनुसार परीक्षा में असफल होने के कारण दो छात्राओं ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। जहां जिले के एक गांव की छात्रा ने अपने घर में फंदा लगा लिया तो अन्य छात्र ने कुएं में छलांग लगा दी।

read more : CG Lok Sabha Election 2024 Phase 2: 105 साल की दादी का दिखा जुनून, लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान कर निभाया अपना कर्तव्य… 

पुलिस उपायुक्त (पूर्व) आर गिरिधर ने बताया कि सुल्तानबाजार पुलिस थाना क्षेत्र में इसी तरह की घटना में प्रथम वर्ष के एक छात्र ने परीक्षा में असफल होने के बाद कथित तौर पर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। शहर के नल्लाकुंता इलाके का निवासी एक और छात्र जडचर्ला में रेलवे लाइन के पास मृत मिला। पुलिस को संदेह है कि संभवत: परीक्षा में खराब प्रदर्शन के कारण उसने यह कदम उठाया होगा। मंचिर्याल जिले की पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि इंटर के प्रथम वर्ष के तीन छात्रों ने परीक्षा में असफल होने के कारण अलग-अलग स्थानों पर आत्महत्या कर ली है।

 

बता दें कि इस साल की शुरुआत में आयोजित तेलंगाना इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 9.8 लाख से अधिक छात्र उपस्थित हुए थे। लगभग 61.06% छात्र (2.87 लाख) फर्स्ट ईयर (कक्षा 11 के बराबर) में पास हुए, जबकि सेकेंड ईयर में छात्रों का ओवरऑल पास प्रतिशत 69.46% (3.22 लाख) रहा है। रंगा रेड्डी ने फर्स्ट ईयर में पूरे जिले में टॉप किया है और मेडचल ने दूसरे स्थान हासिल किया है।

 

(अगर आपके या आपके किसी परिचित में मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है। तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें। आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं। यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे। याद रखिए जान है तो जहान है।)

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp