Telangana News : मोबाइल चार्ज करने के दौरान युवक के साथ हो गया बड़ा कांड, घर में पसरा मातम

Telangana News : कामारेड्डी गांव में एक युवक की मोबाइल चार्ज करते समय बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में

  •  
  • Publish Date - October 27, 2024 / 05:04 PM IST,
    Updated On - October 27, 2024 / 05:04 PM IST

हैदराबाद : Telangana News : तेलंगाना से एक दिल दहला देने वाले घटना सामने आई है। यहां कामारेड्डी गांव में एक युवक की मोबाइल चार्ज करते समय बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में शोक फ़ैल गया है। जानकारी के मुताबिक़ मृत युवक का नाम अनिल मलोथ है. वह केवल 23 वर्ष का था। वह कामारेड्डी गांव के सदाशिवनगर मंडल याचारम में रहता था। यह घटना शुक्रवार रात की है.जब वो सो रहा था तो वह अपना फोन चार्ज करना चाहता था। लेकिन प्लग उससे दूर था। इसलिए उन्होंने चार्जिंग बोर्ड को बिस्तर के पास रखा और फोन चार्ज किया।

यह भी पढ़ें : Nurse Gang Raped: नर्स से सामूहिक दुष्कर्म, हैवानों ने दरिंदगी के बाद हाथ पैर बांध कर युवती को रेलवे ट्रैक पर फेंका, और फिर… 

रात में हुआ कांड

Telangana News :  फोन चार्जिंग पर लगाकर उसने वायर अपने तकिए के नीचे रख दिया और सो गया। रात में फोन चार्ज हो रहा था, तभी अचानक उसका हाथ वायर से छू गया और उसको जोरदार करंट लगा। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक को करंट लगने पर परिजन उसे नजदीकी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। लेकिन वहां से उन्हें सरकारी हॉस्पिटल ले जाने की सलाह दी गई। वहां पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद युवक के परिजन काफी सदमे में है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp