रांची : Fire In Firecracker Shops In Bokaro : झारखंड के बोकारो जिले में दिवाली के मौके पर रक बड़ा हादसा हो गया है। यहां गरगा पुल के पास पटाखों की दुकानों में भीषण आग लग गई। आग लगने से 66 दुकाने पूरी तरह जलकर रख हो गई। आग इतनी भयंकर थी कि, उसकी लपटें दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं।
Fire In Firecracker Shops In Bokaro : इस हादसे में लाखों रुपये के पटाखे जलकर खाक हो गए. जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, तब तक बहुत नुकसान हो चुका था। मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की चार गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई है।
#WATCH | Jharkhand: Fire breaks out in multiple firecracker shops in Bokaro. Fire tenders present at the spot to douse the fire. Details awaited. pic.twitter.com/6GNlc9XqRO
— ANI (@ANI) October 31, 2024
सैनी ने 560 से अधिक रियासतों के एकीकरण में पटेल…
3 hours ago