वृद्धाश्रम की 70 वर्षीय महिला ने समाज कल्याण विभाग के शिविर में फहराया तिरंगा

वृद्धाश्रम की 70 वर्षीय महिला ने समाज कल्याण विभाग के शिविर में फहराया तिरंगा

  •  
  • Publish Date - January 26, 2025 / 06:33 PM IST,
    Updated On - January 26, 2025 / 06:33 PM IST

महाकुंभनगर, 26 जनवरी (भाषा) गणतंत्र दिवस पर रविवार को प्रयागराज महाकुंभ में मिर्जापुर के एक वृद्धाश्रम में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने समाज कल्याण विभाग के शिविर में तिरंगा फहराया।

भारत के 76वें गणतंत्र दिवस पर आस्था के महाकुंभ में आध्यात्मिकता और राष्ट्रवाद का मिश्रण देखने को मिला। इस दौरान अखाड़ों, कल्पवासियों के शिविरों और सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए।

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, इस दौरान एक खास पल तब आया, जब मिर्जापुर के वृद्धाश्रम में रहने वाली 70 वर्षीय मुन्नी देवी ने समाज कल्याण विभाग के शिविर में राष्ट्र ध्वज फहराया।

महाकुंभनगर में संगम के तट पर आयोजित गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में विविध प्रकार के लोग एकत्र हुए। इनमें अधिकारियों के अलावा पूर्व सैनिक और विभिन्न वृद्धाश्रमों के बुजुर्ग शामिल थे।

ध्वजारोहण के बाद सहज योग संस्था ने भावपूर्ण भजनों, देशभक्ति के गीतों और योग अभ्यास सत्रों के साथ कार्यक्रम में शिरकत की।

बयान के अनुसार, वृद्धाश्रमों के बुजुर्गों को बिना किसी परेशानी के महाकुंभ में भाग लेने की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए समाज कल्याण विभाग ने कुंभ क्षेत्र में 100 बिस्तरों वाला आश्रम स्थापित किया है। इस आश्रम में अब तक मिर्जापुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, भदोही, कौशांबी, हरदोई, सीतापुर और लखनऊ जैसे जिलों के 450 वरिष्ठ नागरिकों को सुविधा दी जा चुकी है।

भाषा

सलीम पारुल

पारुल