अरुणाचल में लोहित नदी के तट पर परशुराम की 51 फुट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी

अरुणाचल में लोहित नदी के तट पर परशुराम की 51 फुट ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी

  •  
  • Publish Date - July 2, 2024 / 09:24 PM IST,
    Updated On - July 2, 2024 / 09:24 PM IST

ईटानगर, दो जुलाई (भाषा) भगवान विष्णु के अवतारों में से एक माने जाने वाले परशुराम की 51 फुट ऊंची प्रतिमा अरुणाचल प्रदेश में लोहित नदी के तट पर स्थित पवित्र स्थान परशुराम कुंड पर स्थापित की जाएगी। राज्य सरकार के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार लोहित जिले में स्थित परशुराम कुंड को पूर्वोत्तर क्षेत्र के प्रमुख तीर्थस्थल के रूप में विकसित करने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तीर्थयात्रा कायाकल्प और आध्यात्मिक विरासत संवर्धन अभियान योजना के तहत इस स्थल के विकास के लिए 37.87 करोड़ रुपये का अनुदान आवंटित किया गया है।

इस परियोजना में परशुराम की 51 फुट ऊंची प्रतिमा स्थापित करना भी शामिल है, जिसे कुंड के विकास के लिए समर्पित संगठन वीआईपीआरए फाउंडेशन द्वारा दान किया जाएगा।

अधिकारी ने बताया कि प्रतिमा को पवित्र स्थल लोहित नदी के तट पर स्थापित किया जाएगा, जहां मकर संक्रांति के दौरान पवित्र स्नान करने वाले लाखों श्रद्धालु आते हैं।

परशुराम कुंड का हिंदू पौराणिक कथाओं में बहुत महत्व है और इसके विकास का उद्देश्य आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना है।

भाषा रवि कांत आशीष

आशीष