राजस्थान में पत्नी से झगड़े के बाद 23 वर्षीय व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की

राजस्थान में पत्नी से झगड़े के बाद 23 वर्षीय व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की

  •  
  • Publish Date - March 24, 2025 / 03:56 PM IST,
    Updated On - March 24, 2025 / 03:56 PM IST

कोटा, 24 मार्च (भाषा) राजस्थान के कोटा में 23 वर्षीय एक व्यक्ति ने पत्नी से विवाद होने के बाद दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर कथित तौर पर चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मृतक की पहचान सवाई माधोपुर जिले के निवासी दिलराज मीणा (23) के रूप में हुई है।

बोरखेड़ा थाने के क्षेत्र निरीक्षक देवेश भारद्वाज ने बताया कि रिश्तेदारों के अनुसार, मीणा की पत्नी उसे रोकने के लिए दौड़ी लेकिन वह नहीं रुका।

उन्होंने कहा कि पुलिस मौत की परिस्थितियों की जांच कर रही है, क्योंकि मीणा ने अपने ‘व्हाट्सऐप स्टेटस’ पर एक संदेश में अपने साथ कुछ अनहोनी होने की बात कही थी।

पुलिस के अनुसार, दोनों के बीच प्रेम प्रसंग था जिसके बाद पिछले साल ही दोनों की शादी हुई थी। दोनों कोटा के बालाजी की बगीची में रहकर कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा की तैयारी कर रहे थे।

इसने कहा कि रविवार को दंपति के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद मीणा आत्महत्या करने की धमकी देते हुए कमरे से बाहर चला गया।

पुलिस ने बताया कि कुछ रिश्तेदारों के अनुसार, उसकी पत्नी उसे रोकने के लिए चिल्लाते हुए रेल पटरी की ओर भागी, लेकिन वह ट्रेन के आगे कूद गया।

अधिकारियों ने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया है और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 194 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा

योगेश नेत्रपाल

नेत्रपाल