यूएई, फिजी व फिनलैंड समेत 10 देशों का 21 सदस्यीय दल बृहस्पतिवार को संगम में लगाएगा डुबकी

यूएई, फिजी व फिनलैंड समेत 10 देशों का 21 सदस्यीय दल बृहस्पतिवार को संगम में लगाएगा डुबकी

  •  
  • Publish Date - January 15, 2025 / 03:45 PM IST,
    Updated On - January 15, 2025 / 03:45 PM IST

महाकुम्भ नगर, 15 जनवरी (भाषा) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), फिजी व फिनलैंड समेत 10 देशों का 21 सदस्यीय एक अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल महाकुम्भ मेले के तहत बृहस्पतिवार को यहां संगम में पवित्र डुबकी लगाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को यह जानकारी दी।

आधिकारिक बयान के मुताबिक, इस दल में गयाना, मलेशिया, मॉरीशस, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका व त्रिनिदाद एवं टोबैगो के सदस्य भी शामिल हैं।

इसमें कहा गया है कि विदेश मंत्रालय के ‘एक्सटर्नल पब्लिसिटी एंड पब्लिक डिप्लोमेसी डिवीजन’ द्वारा आमंत्रित 10 देशों का 21 सदस्यीय दल बुधवार को यहां पहुंच रहा है और उनके ठहरने की व्यवस्था अरैल क्षेत्र स्थित ‘टेंट सिटी’ में की गई है।

बयान के मुताबिक, बुधवार को दल के महाकुम्भ मेला क्षेत्र में भ्रमण का कार्यक्रम है और उनके के लिए शाम पांच से साढ़े छह बजे तक ‘हेरिटेज वॉक’ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें दल के सदस्य प्रयागराज की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर से रू-ब-रू होंगे।

बयान में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय दल के सदस्य बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगे और इसके बाद दल के सदस्यों को हेलीकॉप्टर से महाकुम्भ क्षेत्र का हवाई अनुभव कराया जाएगा।

इसमें कहा गया है कि भ्रमण कार्यक्रम दोपहर डेढ़ बजे समाप्त होगा और दल हवाई अड्डे के लिए रवाना हो जाएगा।

भाषा जफर मनीषा नोमान

नोमान