Arrested for raping professor's wife
जमशेदपुर : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में मेले से घर लौट रही 17 साल की एक लड़की के साथ तीन लोगों ने कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि घटना घाटसिला अनुमंडल के चाकुलिया थाना क्षेत्र में सोमवार रात को हुई।
पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने उसे रोका और डरा धमकाकर सुनसान जगह पर ले गए जहां उन्होंने उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। उसने कहा कि इसके बाद आरोपी उसे मौके पर छोड़कर फरार हो गए। किसी तरह वह घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना बताई।
इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई जिसके आधार पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। चाकुलिया थाने के प्रभारी अधिकारी वरूण कुमार यादव ने कहा कि आरोपियों की पहचान हो गई है तथा उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।