कौन होगा कांग्रेस का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष? रणदीप सुरजेवाला ने कहा- मैं और 99 प्रतिशत पार्टी नेताओं की पसंद ’राहुल गांधी’

कौन होगा कांग्रेस का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष? रणदीप सुरजेवाला ने कहा- मैं और 99 प्रतिशत पार्टी नेताओं की पसंद ’राहुल गांधी’

  •  
  • Publish Date - December 18, 2020 / 01:09 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

नई दिल्लीः कांग्रेस पार्टी में एक बार फिर नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सुगबुगाहट होने लगी है। इस संबंध में खुद पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने दी है। शुक्रवार को सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि कांग्रेस पार्टी के इलेक्टोरल कॉलेज, एआईसीसी सदस्य, कांग्रेस पार्टी के सदस्य और कार्यकर्ता मिलकर सही उम्मीदवार का चयन करेंगे। इसी के साथ सुरजेवाला ने कहा कि पार्टी के 99 फीसदी लोग राहुल गांधी को ही पार्टी प्रमुख बनाना चाहते हैं। इस संबंध में शनिवार को पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है।

Read More: OLX पर 7 करोड़ रुपए में बिक रहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाराणसी स्थित ऑफिस! जानिए क्या है पूरा माजरा

पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किसान आंदोलन के बहाने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। इस दौरान ही उन्होंने पार्टी के नए अध्यक्ष के रूप में राहुल गांधी को पसंद करने की बात कही।

Read More: बाबा घासीदास जयंतीः ’जैतखाम’ प्रतीक है शांति, एकता और भाईचारे का, जानिए क्या है महत्व

बताया जा रहा है कि शनिवार को होने वाली इस बैठक में राहुल गांधी , प्रियंका गांधी, डॉ. मनमोहन सिंह, ऐके एंटनी, पी चिदंबरम, गुलाम नबी आजाद, आंनद शर्मा, शशि थरूर, भूपेंदर सिंह हुड्डा, कमलनाथ और पृथ्वीराज चव्हाण सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

Read More: भीड़तंत्र है किसान आंदोलन, नहीं होने देंगे लोकतंत्र का अपहरण, PM मोदी की बात ही कानून: PWD मिनिस्टर गोपाल भार्गव