Hajj Yatra 2024: सऊदी अरब में मौसम का सितम हज यात्रियों को भारी पड़ रहा। हज यात्रा पर गए 98 भारतीय हाजियों की मौत मक्का में अभी तक हुई है। यह यात्रा मई में शुरू हुई थी और जुलाई तक जारी रहेगी। भारत सरकार के विदेश मंत्रालय में प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि हज यात्रा पर गए 98 यात्रियों की मौत सामान्य मौत है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि हर साल लाखों की संख्या में हज के लिए लोग जाते हैं। इस साल 1 लाख 75 हजार भारतीय हज पर जा चुके हैं। अब तक हमारे 98 नागरिक मारे जा चुके हैं। ये मौतें प्राकृतिक बीमारी, पुरानी बीमारी, प्राकृतिक कारणों और बुढ़ापे के कारण हुई हैं। अराफात के दिन छह भारतीयों की मौत हुई और चार भारतीयों की मौत दुर्घटनाओं के कारण हुई है।
Hajj Yatra 2024: पिछले साल हज में मरने वाले भारतीयों की संख्या 187 थी। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि मक्का में हमारा हज मिशन काम कर रहा है। यात्रियों को लेकर सारी व्यवस्थाएं की गई है। इस प्रकार के हादसे पर हम तुरंत कार्रवाई करते हैं। सभी लोगों का ध्यान रखा जाता है। मक्का में बहुत गर्मी भी पड़ रही है, इसकी वजह से वहां लोग हीटवेव का भी शिकार हो रहे हैं।
This year, we have 175,000 Indians who have already visited Hajj… So far, we have lost 98 of our citizens. These deaths have happened on account of natural illness, natural causes, chronic illness, and also old age. Last year the figure of Indians who died in Hajj was 187…:… pic.twitter.com/lwa8qLrUHg
— All India Radio News (@airnewsalerts) June 21, 2024