सीरम ने ‘कोवीशील्ड’ की 95 फीसदी खुराक राज्यों को भेजे, 16 से टीकाकरण अभियान

सीरम ने 'कोवीशील्ड' की 95 फीसदी खुराक राज्यों को भेजे, 16 से टीकाकरण अभियान

  •  
  • Publish Date - January 13, 2021 / 04:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

पुणे, 13 जनवरी (भाषा) भारत सरकार द्वारा खरीदी गई कोरोना वायरस के टीके की 1.1 खुराकों में से 95 फीसदी की आपूर्ति देश भर में कर दी गई है। सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Read More News: सुप्रीम कोर्ट का राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश, 31 जनवरी तक आंगनबाड़ी सेवाएं शुरू करने का लें फैसला

इससे एक दिन पहले ही टीके को देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचाने का काम शुरू हुआ था।

Read More News:  नाबालिग को एक लाख में उसके जीजा ने बेचा, 6 महीने पहले अगवा की गई लड़की राजस्थान के धौलपुर 

ऑक्सफोर्ड/एक्सट्राजेनिका के कोविड-19 रोधी टीके ”कोवीशल्ड” की पहली खेप मंगलवार सुबह पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की विनिर्माण इकाई से निकली थी। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में इस टीके का निर्माण किया गया है। टीके की खेप लेकर विमान पुणे से 13 शहरों के लिए रवाना हुए थे।

Read More News: छत्तीसगढ़ में आज 10 मरीजों की मौत, 671 नए कोरोना मरीज मिले, 650 मरीज हुए स्वस्थ

परिवहन व्यवस्था में शामिल सूत्रों ने बताया, ‘ कुल खरीद ऑर्डर (1.1 खुराकों) में से अबतक 95 फीसदी खुराकों की आपूर्ति कर दी गई है। शेष एक लाख से अधिक खुराकों की आपूर्ति भी जल्दी कर दी जाएगी।’

Read More News: छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए 3 लाख 23 हजार वैक्सीन डोज, प्रदेश के 18 जिलों में भेजी गई कोरोना वैक्सीन, 10 जिलों में कल 

”एसबी लॉजिस्टिक” के एमडी संदीप भोसले ने बताया कि बुधवार को विमान टीके की खेप लेकर आगरा, मेरठ, बरेली, पुडुचेरी, पोर्ट ब्लेयर और लेह रवाना हुए।

Read More News: देश के लिए खतरा बन गई हैं ममता बनर्जी, यूपी के मंत्री का बड़ा बयान

भारत में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू होने जा रहा है।

Read More News:  ड्रग्स मामले में ‘मुच्छड़ पान वाला’ दुकान के सह-मालिक को जमानत