देश में लगातार दूसरे दिन मिले 1 लाख से कम पॉजिटिव केस, एक्टिव मरीजों की संख्या भी हुई कम

देश में लगातार दूसरे दिन मिले 1 लाख से कम पॉजिटिव केस, एक्टिव मरीजों की संख्या भी हुई कम

  •  
  • Publish Date - June 9, 2021 / 05:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

नई दिल्ली, नौ जून (भाषा) भारत में एक दिन में कोविड-19 के 92,596 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,90,89,069 हो गई। देश में लगातार दूसरे दिन एक लाख से कम नए मामले सामने आए हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 12,31,415 हो गई है।

पढ़ें- BJP में आज शामिल होगी एक बड़ी शख्सियत, अनिल बलूनी ने ट्वीट कर दी जानकारी.. यूजर ने लिखा ‘वाड्रा, मनमोहन’ सिंह हैं क्या?

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 2,219 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,53,528 हो गई है। देश में अभी 12,31,415 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 4.23 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मामलों में कुल 72,287 की कमी आई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 94.55 प्रतिशत है।

पढ़ें- कोविशील्ड, कोवैक्सीन और स्पूतनिक के नए दाम किए गए त…

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 37,01,93,563 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 19,85,967 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई। नमूनों के संक्रमित आने की दैनिक दर 4.66 प्रतिशत है, पिछले 16 दिन से संक्रमण की दैनिक दर 10 प्रतिशत से कम बनी हुई है। वहीं, संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 5.66 प्रतिशत हो गई है। संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या लगातार 27वें दिन संक्रमण के नए मामलों से अधिक रही।

पढ़ें- सावधान!.. विदेशों में बैठे ठगों ने भारतीयों से की 2…

आंकड़ो के अनुसार, देश में अभी तक कुल 2,75,04,126 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है। वहीं, देश में अभी तक कुल 23,90,58,360 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लग चुके हैं।

पढ़ें- देह व्यापार के दलदल में घुस गई थीं ये बॉलीवुड एक्ट्…

देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितम्बर को 50 लाख, 28 सितम्बर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवम्बर को 90 लाख के पार हो गए। देश में 19 दिसम्बर को ये मामले एक करोड़ के पार और चार मई को दो करोड़ के पार चले गए थे।