संबलपुर, छह नवंबर (भाषा) ओडिशा के संबलपुर जिले के एक घर में आग लगने से 90 वर्षीय एक महिला और उनकी बेटी की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि घटना जिले के संबलपुर सदर थाने के अंतर्गत हाटपाड़ा इलाके में मंगलवार रात को उस समय हुई जब दोनों सो रही थीं।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान स्नेहलता दीक्षित (90) और सैरेंद्री दीक्षित (62) के रूप में हुई है।
अधिकारी ने बताया कि बुजुर्ग महिला और उनकी 62 वर्षीय बेटी दो मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर रहती थीं।
उन्होंने बताया कि महिला का बेटा अपने परिवार के साथ इमारत के भूतल पर रहता है।
अधिकारी के मुताबिक, मंगलवार रात साढ़े 10 बजे से 11 बजे के बीच इमारत की पहली मंजिल पर आग लगी, जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और पाया कि सैरेंद्री दीक्षित आग की लपटों में घिरी हुई थी।
संबलपुर सदर के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी टोफन बाग ने बताया कि पुलिस ने आग बुझाई लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने एक अन्य कमरे में 90 वर्षीय महिला का झुलसा हुआ शव पाया।
बाग ने बताया कि शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया और फॉरेंसिक टीम भी सबूत जुटाने के लिए मौके पर पहुंच गयी।
अधिकारी ने यह भी बताया कि पुलिस टीम ने पाया कि मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था जबकि एक छोटा गेट खुला था।
इस बीच, स्नेहलता दीक्षित की छोटी बेटी इंद्राणी पुरोहित ने आरोप लगाया कि उसके भाई ने जमीन और संपत्ति विवाद में दोनों की हत्या की है।
अधिकारी ने आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि पुलिस सभी कोणों से मामले की जांच करेगी।
भाषा जितेंद्र अविनाश
अविनाश