नई दिल्ली : insta queen committed suicide : आज के समय में बच्चों को भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की लत लगी गई है। बच्चे मोबाइल और सोशल मीडिया के इतने दीवानें हो गए हैं कि उन्हें अपनी पढ़ाई-लिखाई से तक कोई मतलब नहीं रहता और जब पैरेंट्स उन्हें समझाने की कोशिश करते हैं तो वे गुस्से में बड़ा कदम उठा लेते हैं। ऐसा ही एक मामला तमिलनाडु के पेरियाकुप्पम से सामने आया है। जहां एक 9 साल की बच्ची ने आत्महत्या कर ली।
insta queen committed suicide : बता दें कि, तमिलनाडु के पेरियाकुप्पम में माता- पिता द्वारा पढ़ाई करने के लिए कहने पर प्रतीक्षा नाम की बच्ची ने खतरनाक कदम उठा लिया और आत्महत्या कर ली। इस नौ साल की लड़की को उसके पड़ोसियों द्वारा ‘इंस्टा क्वीन’ कहा जाता था। दरअसल, प्रतीक्षा के पिता कृष्णमूर्ति ने बेटी को अपने ससुराल के पास खेलते देखा और उसे घर जाकर पढ़ाई करने के लिए कहकर घर की चाबी सौंप दी।
insta queen committed suicide : इसके बाद वह अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए निकले थे और रात करीब सवा आठ बजे वापस घर पहुंचे तो देखा कि घर अंदर से बंद है और अपनी बेटी से दरवाजा खोलने को कहा। जब प्रतीक्षा ने कोई जवाब नहीं दिया, तो कृष्णमूर्ति घबरा गए और पीछे की खिड़की तोड़कर अंदर गए तो देखा कि उनकी बेटी तौलिये के फंदे से लटकी हुई है और छटपटा रही है। उसे आनन फानन में सरकारी अस्पताल ले जाया गया लेकिन दुर्भाग्य से उसकी मृत्यु हो गई। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
Men Dancing In Bra: युवक ने की हदें पार, बीच…
3 hours ago