चार बच्चों समेत 9 तीर्थयात्रियों की मौत, 10 लोग गंभीर रूप से घायल, तीन वाहनों के बीच हुई भिड़ंत

9 pilgrims died in road accident : देश भर से सड़क हादसों की कई खबर सामने आते रहती है। एक और बड़े खबर सड़क हादसे की खबर सामने आई है।

  •  
  • Publish Date - October 16, 2022 / 12:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

हासन : 9 pilgrims died in road accident : देश भर से सड़क हादसों की कई खबर सामने आते रहती है। एक और बड़े खबर सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यह हादसा कर्नाटक के हासन जिले में हुआ है। इस भीषण सड़क हादसे में 9 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हुए है। हादसे में मरने वाले सभी लोग मंदिर में पूजा कर घर लौट रहे थे। वे एक टेम्पो ट्रैवलर में सवार थे। टेम्पो की टक्कर केएमएफ के मिल्क वैन और कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस से हो गई थी।

यह भी पढ़े : परियोजना अधिकारी के कई पदों पर निकली भर्ती, नहीं देना होगा परीक्षा, अप्लाई करते ही नौकरी पक्की

दर्शन के बाद घर लौट रहे थे तीर्थयात्री

9 pilgrims died in road accident : मिली जानकारी के अनुसार हादसा हासन जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 69 पर अर्सीकेरे तालुक के पास हुआ। हादसा उस समय हुआ जब तीर्थयात्री टेंपो से अपने गृहनगर लौट रहे थे। टेंपो यात्री बस और ट्रक से टकरा गया। टेंपो में 14 तीर्थयात्री सवार थे। इनमें से चार बच्चों समेत नौ की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को हासन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मारे गए सभी लोग टेंपो में सवार थे। वे सुब्रमण्य हसनम्बा मंदिर में पूजा कर घर लौट रहे थे। टेंपो बस और दूध के टैंकर के बीच कुचल गया था। छह लोगों की मौत मौके पर ही हो गई थी, जबकि तीन ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। हासन के एसपी हरिराम शंकर और वरिष्ठ अधिकारियों ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया।

यह भी पढ़े : Amit shah MP visit: “कांग्रेस को दिखाई देता है बदनाम भारत”, जानें किस बात को लेकर गृहमंत्री ने कह डाली ये बात

सीएम बोम्मई ने अधिकारीयों को दिए निर्देश

9 pilgrims died in road accident : टैंकर शिवमोग्गा की ओर जा रहा था। टेम्पो विपरीत दिशा में हल्लीकेरे की ओर बढ़ रहा था। केएसआरटीसी की बस टेम्पो के पीछे थी। मोड़ पर तीनों गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गईं। बस में सवार कुछ यात्रियों को भी चोट आई है। हादसे की सूचना मिलने के बाद बनावरा पुलिस मौके पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया और मृतकों के शवों को निकाला गया। हादसे के बाद दूध टैंकर का ड्राइवर फरार हो गया। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने घायलों का इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें