करौली: Rajasthan accident जुलाई महीने के पहले ही दिन राजस्थान में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक बोलरों और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही 9 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे व 6 महिलाओं समेत 9 लोग शामिल है। वहीं बोलेरो सवार 4 लोग घायल हो गए हैं।
Rajasthan accident मिली जानकारी के अनुसार, घटना करौली जिले का है। हादसा करौली मंडरायल मार्ग के डूंडापुरा रोड पर हुआ है। बताया जा रहा है कि बोलेरा सवार सभी लोग कैला देवी माता के दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान उनकी टक्कर एक तेज रफ्तार ट्रक से हो गई। जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में ज्यादातर मंडरायल उपखंड के खिरखिन गांव के और मध्य प्रदेश के निवासी हैं।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पीएम के लिए भेज दिया और घायलों को अस्पताल रेफर कर दिया है। वहीं हादसे की सूचना मिलने के बाद करौली जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजवीर सिंह चौधरी, करौली कोतवाली थाना अधिकारी सुनील सिंह सहित चिकित्सा विभाग और प्रशासन के आला अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए। अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली है।