Delhi Heavy Rains: नई दिल्ली। देश में इन दिनों भीषण बारिश से हाहाकार मच गया है। कई क्षेत्र जलमग्न हो गए हैं। दिल्ली-NCR में भारी बारिश लोगों के लिए आफत बनी हुई है। मूसलाधार बारिश और मौसम के पूर्वानुमान के मद्देनजर सरकार ने गुरुवार को सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं। बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव हो गया है और कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एनसीआर में 9 लोगों की मौत हो गई है तो तीन लोग जख्मी हैं।
बताया जा रहा है कि गुरुग्राम में पेड़ के साथ बिजली का तार गिर गया जिसकी चपेट में आकर 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं, नोएडा में भी 2 लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली के गाजीपुर में गाजियाबाद निवासी मां-बेटे की नाले में डूबकर मौत हो गई तो नॉर्थ दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में दुकान गिरने से एक व्यक्ति की जान चली गई। नोएडा के दादरी इलाके में दीवार गिरने से पति-पत्नी की मौत हो गई। बल्लभगढ़ में नाले में डूबकर 22 साल के स्टूडेंट की मौत हो गई है।
सड़कों पर जलभराव की वजह से पुलिस को ट्रैफिक जाम की 2945 कॉल्स मिलीं। पुलिस को 27 लोगों ने फोन करके मकान गिरने की सूचना दी तो 50 से ज्यादा पेड़ जड़ से उखड़ गए हैं। सब्जी मंडी इलाके में दुकान गिरने से एक शख्स की मौत हो गई, जबकि शास्त्री पार्क में मकान गिरने से दो जख्मी हो गए। डिफेंस कॉलोनी में भी एक मकान गिरने से एक व्यक्ति जख्मी है।
Delhi Heavy Rains: दिल्ली के सब्जी मंडी में दुकान गिरने से अनिल गुप्ता नाम के दुकानदार की मौत हो गई। इस इमारत में पिछले काफी सालों से उसकी दुकान किराए पर थी। बताया जा रहा है कि मकान मालिक दुकान को खाली करने के एवज में उसे 1 करोड़ रुपये देने के लिए भी तैयार था। लेकिन अनिल ने दुकान खाली नहीं किया। हाई कोर्ट जाकर उसने स्टे ले लिया था। अब उसी इमारत में दबने की वजह से उसकी जान चली गई।