9% DA hike in Jharkhand: चुनाव से पहले कर्मचारियों को बड़ी सौगात, कैबिनेट ने 9% महंगाई भत्ता बढ़ाया

9% DA hike in Jharkhand: बैठक में राज्य कर्मियों के वेतन में महंगाई भत्ता 230 से बढ़ा कर 239% किया गया है। साथ ही अग्निवीरों के आश्रितों को अनुग्रह राशि और सरकारी नौकरी देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। 

  •  
  • Publish Date - August 29, 2024 / 07:35 PM IST,
    Updated On - August 29, 2024 / 07:41 PM IST

रांची:  9% DA hike in Jharkhand झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक में कई बड़े निर्णय लिए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार प्रोजेक्ट भवन में संपन्न हुई बैठक में कुल 44 प्रस्तावों पर मुहर लगी है। बैठक में राज्य कर्मियों के वेतन में महंगाई भत्ता 230 से बढ़ा कर 239% किया गया है। साथ ही अग्निवीरों के आश्रितों को अनुग्रह राशि और सरकारी नौकरी देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है।

% DA hike in Jharkhand राज्य कैबिनेट की बैठक गुरुवार को सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में रखी गई थी। बैठक में कैबिनेट स्तर के कई मंत्री एवं वरीष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में आवासी विद्यालय में छात्र बल वृद्धि के प्रस्ताव पर मुहर लगी है।

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने 39.44 लाख लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है। कैबिनेट ने 39,44,389 लोगों के बिजली बिल माफ करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। सरकार के इस फैसले से खजाने पर 3,584 करोड़ रुपए का बोझ आएगा। कैबिनेट की बैठक के बाद कैबिनेट सचिव वंदना दाडेल ने यह जानकारी दी है।

read more:  Burhanpur:महिला महापौर को डरपोक कहने के विरोध में कांग्रेस पार्षद के खिलाफ भाजपाइयों ने दिया ज्ञापन

9% DA hike in Jharkhand

% DA hike in Jharkhand वहीं राज्य के अल्पसंख्यक छात्र- छात्राओं के लिए आवासीय विद्यालय से संबंधित प्रस्ताव में संशोधन हुआ है। बैठक में राज्य कर्मियों के वेतन में महंगाई भत्ता 230 से बढ़ा कर 239% किया गया है।

मिलीट्री ऑपरेशन के दौरान राज्य के निवासी अग्निवीर के शहीद होने पर पत्नी और आश्रित को अनुकंपा पर नौकरी देने का प्रावधान किया गया है। दस लाख का अनुग्रह अनुदान भी दिया जाएगा। वहीं झारखंड सहायक सेवा अध्यापक संशोधन के संबंध में प्रस्ताव पास किया गया है। बैठक में जामताडा में 58 करोड़ 70 लाख 96 हज़ार रुपये की लागत से महिला महाविद्यालय बनने की स्वीकृति हुई है।

read more; Govt Employees DA Hike Cabinet Approval 2024!: थोड़ी देर में कैबिनेट की बैठक.. सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर सीएम लेंगे बड़ा फैसला!.. मिल सकती हैं ये बड़ी सौगात

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp