रांचीः Birth of children on Pran Pratishtha अयोध्या में सोमवार 22 जनवरी को श्री रामलला का प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुआ। पीएम मोदी इस प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होकर श्री रामलला की पहली आरती की। जिसके बाद पूरे देश में दिवाली का त्यौहार मनाया गया। इस मौके पर अस्पतालों में भी बड़े धूमधाम से मनाया गया। श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन रिम्स समेत विभिन्न अस्पतालों में करीब 80 बच्चों ने जन्म लिया।
Birth of children on Pran Pratishtha जानकारी के अनुसार, सेंटेविटा में छह, हील व्यू में चार और मातृ जीवन में चार सहित अन्य अस्पतालों में आम दिनों के मुकाबले अधिक संख्या में बच्चों ने जन्म लिया।
22 जनपरी की तारीख देश-दुनिया में यादगार बन गया तो इस दिन को लोगों ने अपने तरीके से यादगार बनाने की कोशिश की। भक्ति का ऐसा खुमार लोगों पर चढ़ा था कि अपने नवजातों के नाम भगवान राम और सीता पर रख दिया जिससे इन बच्चों के लिए भी इनका ये जन्म बेहद खास बन गया। दमोह के जिला अस्पताल में 22 तारीख की सुबह से लेकर देर रात तक जिन बच्चों का जन्म हुआ उनके माता पिता बेहद खुश नजर आए।
आपको बता दें कि कल प्राण प्रतिष्ठा के दिन को खास और यादगार बनाने के लिए कई गर्भवती महिलओं ने अपनी डिलवरी की तारीख को 22 जनवरी के दिन ही मांगी थी। वहीं कई अस्पतालों को दुल्हन की तरह सजाया भी था। पूरा अस्पतालों में राममय का माहौल था।