Birth of children on Pran Pratishtha: प्राण प्रतिष्ठा के दिन अस्पतालों में गूंजी किलकारी, शुभ मुहूर्त में हुआ 80 बच्चों का जन्म, नाम रखा राम और जानकी

Birth of children on Pran Pratishtha: प्राण प्रतिष्ठा के दिन अस्पतालों में गूंजी किलकारी, शुभ मुहूर्त में हुआ 80 बच्चों का जन्म, नाम रखा राम और जानकी

  •  
  • Publish Date - January 23, 2024 / 10:06 AM IST,
    Updated On - January 23, 2024 / 10:27 AM IST

रांचीः Birth of children on Pran Pratishtha अयोध्या में सोमवार 22 जनवरी को श्री रामलला का प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुआ। पीएम मोदी इस प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होकर श्री रामलला की पहली आरती की। जिसके बाद पूरे देश में दिवाली का त्यौहार मनाया गया। इस मौके पर अस्पतालों में भी बड़े धूमधाम से मनाया गया। श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन रिम्स समेत विभिन्न अस्पतालों में करीब 80 बच्चों ने जन्म लिया।

Read More: Earthquake tremors in Delhi: राजधानी में भूकंप के झटके, डर की वजह से घरों से बाहर निकले लोग 

Birth of children on Pran Pratishtha जानकारी के अनुसार, सेंटेविटा में छह, हील व्यू में चार और मातृ जीवन में चार सहित अन्य अस्पतालों में आम दिनों के मुकाबले अधिक संख्या में बच्चों ने जन्म लिया।

Read More: Mira Road Attack: मीरा रोड पर रामलला की शोभा यात्रा के दौरान झड़प, सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा वीडियो

राम नाम से जुड़ा रखा जाएगा बच्चों का नाम

22 जनपरी की तारीख देश-दुनिया में यादगार बन गया तो इस दिन को लोगों ने अपने तरीके से यादगार बनाने की कोशिश की। भक्ति का ऐसा खुमार लोगों पर चढ़ा था कि अपने नवजातों के नाम भगवान राम और सीता पर रख दिया जिससे इन बच्चों के लिए भी इनका ये जन्म बेहद खास बन गया। दमोह के जिला अस्पताल में 22 तारीख की सुबह से लेकर देर रात तक जिन बच्चों का जन्म हुआ उनके माता पिता बेहद खुश नजर आए।

Read More: CG AAP News: प्रदेश में खात्मे की तरफ ‘आम आदमी पार्टी’!.. अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत 500 से ज्यादा थामेंगे BJP का दामन

अस्पतालों में पूरा माहौल राममय रहा

आपको बता दें कि कल प्राण प्रतिष्ठा के दिन को खास और यादगार बनाने के लिए कई गर्भवती महिलओं ने अपनी डिलवरी की तारीख को 22 जनवरी के दिन ही मांगी थी। वहीं कई अस्पतालों को दुल्हन की तरह सजाया भी था। पूरा अस्पतालों में राममय का माहौल था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp