Bihar Lightning Death: बिहार। देश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कहीं भारी बारिश के चलते बाढ़ और भू-स्खलन की स्थिति बनने लगी है तो कहीं अभी भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिली है। इसी बीच पिछले 24 घंटों में बिहार में बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद सीएम नीतीश ने ऐलान किया की मृत व्यक्तियों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी।
अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंट में भागलपुर, मुंगेर, जमुई, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और अररिया जिलों में ये मौतें हुई हैं। बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में पिछले 24 घंटे में आकाशीय बिजली की जद में आने से हुईं मौतों पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।
सीएमओ के बयान के अनुसार, भागलपुर और मुंगेर जिलों में दो-दो मौतें हुई हैं, इसके बाद जमुई, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और अररिया जिलों में एक-एक मौत हुई है। बयान में मुख्यमंत्री ने लोगों से खराब मौसम के दौरान सावधानी बरतने और आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने की भी अपील की। उन्होंने कहा, ‘खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।’
मौसम विभाग के अनुसार, गोवा, कोंकण, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, माहे, लक्षदीप, गुजरात, विधर्व, छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश के साथ बिजली चमकने और बादल गरजने का अनुमान है। कई जगहों पर भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 28 जून तक गोवा, कोंकण, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, माहे, लक्ष्पद्दीप, गुजरात, विधर्व, छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ बादल गरजने और बिजली चमकने के संभावना जताई जा रही है। इसके साथ-साथ इन जगहों पर 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने के आसार हैं।
मोदी पर किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार…
25 mins ago