गांधीनगर: Ganesh Visarjan 2024 गुजराज के गांधीनगर जिले मेश्वो नदी में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां नहाने के दौरान आठ लोगों की डूबकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मरने वाले देहगाम तालुका के वासना सोगथी गांव के निवासी थे। घटना की सूचना के बाद रेस्क्यू टीम पहुंची और सभी शव को बाहर निकाला।
Read More: iPhone 14 Pro Price : सस्ते हुए iPhone 14 सीरीज के सारे मॉडल, नए फोन आने से पहले भारी छूट
Ganesh Visarjan 2024 मिली जानकारी के अनुसार, घटना शुक्रवार शाम की है। बताया जा रहा है कि यहां गणेश विसर्जन के दौरान हादसा हुआ है। घटना के बाद पीएम मोदी ने दुख जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, “गुजरात के देहगाम तालुका में डूबने की घटना में लोगों की मौत की खबर से गहरा दुख हुआ। इस त्रासदी में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है।”
आपको बता दें कि गुजरात में गणेश विसर्जन कार्यक्रम चल रहा है। इसी दौरान कुछ लोग नहाने लगे और गहरे पानी में चले गए। जिससे डूबने से आठ लोगों की मौत हो गई। वहीं तलाश एवं बचाव अभियान की निगरानी करने वाले मोडिया ने बताया कि ग्रामीणों का एक समूह गणेश प्रतिमा विसर्जित करने नदी के समीप आया था। उन लोगों को डूबने की घटना के बारे में पता चला और उन्होंने इस बारे में अधिकारियों को सूचित किया।
Prime Minister Narendra Modi tweets, “Deeply saddened by the news of the loss of life in the drowning incident in Dehgam taluk of Gujarat. My condolences to all the families who have lost their loved ones in this tragedy.” pic.twitter.com/UqI1bjVWIa
— ANI (@ANI) September 13, 2024