देश नहीं उठा पा रहा आबादी का बोझ, 8 नए शहर बसायेगी मोदी सरकार, जानें कैसा होगा ये नया रहवास

8 New cities in India देश नहीं उठा पा रहा आबादी का बोझ, 8 नए शहर बसायेगी मोदी सरकार, जानें कैसा होगा ये नया रहवास

  •  
  • Publish Date - May 19, 2023 / 12:18 PM IST,
    Updated On - May 19, 2023 / 12:18 PM IST

नई दिल्ली : जिस तरह से देश के कई बड़े शहरों पर आबादी का लगातार बोझ बढ़ रहा है उसे देखते हुए केंद्र सरकार 8 नए शहरों (8 New cities in India) को विकसित करने जा रही है। वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि देश में मौजूदा अर्बन सेंटर्स पर आबादी का बोझ काफी बढ़ गया है, लिहाजा इसके लिए 8 नए शहरों को विकसित करने पर विचार किया जा रहा है।

इस बार इन लोगों को नहीं मिलेगी टिकट, कांग्रेस नेता की दो टूक, सिंधिया को किया चैलेंज

केंद्रीय शहरी एवं आवास विभाग के जी20 यूनिट के डायरेक्टर एमबी सिंह ने कहा कि 15वें वित्त आयोग ने अपनी रिपोर्ट में प्रस्ताव दिया है कि नए शहरों को तैयार किया जाना चाहिए। वित्त आयोग की प्रस्ताव के बाद राज्यों ने केंद्र को 26 शहरों का प्रस्ताव भेजा है, इनकी समीक्षा के बाद 8 नए शहरों को विकसित किए जाने पर विचार किया जा रहा है।

झीरम के शहीदों को याद करेगी सरकार, प्रदेशभर में मनाया जाएगा श्रद्धांजलि दिवस, CMO का निर्देश जारी

सिंह ने कहा कि जब इन शहरों को विकसित किया जाएगा तो यहां सामाजिक, आर्थिक गतिविधियां काफी तेजी हो जाएंगी। तकरीबन 200 किलोमीटर के दायरे में तमाम गतिविधियों को नई रफ्तार मिलेगी। हालांकि अभी इन शहरों को लेकर वित्तीय रोडमैप तैयार नहीं किया गया है। (8 New cities in India) इन शहरों को बसाने में क्या खर्च आएगा, इसकी योजना क्या होगी, इसको लेकर सरकार की ओर से अभी फैसला नहीं लिया गया है। एमबी सिंह ने कहा कि इस प्रोजेक्ट में केंद्र सरकार की बड़ी भूमिका होगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक