Death by drowning: बांध में गणेश विसर्जन करते 9 लोग डूबे.. 8 की लाश बरामद, शहर भर में मचा कोहराम

डिप्टी एसपी ने बताया कि "एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया है कि केवल 8 लोग डूबे हैं। इसलिए, हमने सभी शव बरामद कर लिए हैं।

  •  
  • Publish Date - September 13, 2024 / 09:45 PM IST,
    Updated On - September 13, 2024 / 09:45 PM IST

8 died by drowning during Ganpati immersion : गांधीनगर: गणपति उत्सव के अब अपने आखिरी पड़ाव पर हैं। जगह-जगह अब श्रीगणेश की प्रतिमा के विसर्जन का दौर शुरू हो चुका हैं। जयादातर विसर्जन नदी और तालाबों में किये जाते है जो कि बारिश की वजह से पहले ही लबालब होते हैं। ऐसे में विसर्जन के दौरान कई भक्तों के बहने और डूबने की घटनाएं भी सामने आती है। ताजा मामला गुजरात की राजधानी गांधीनगर का है जहां विसर्जन के दौरान 9 लोगों की डूबने की घटना सामने आई हैं।

CG Collector-SP conference: अपराधियों में हो कानून का डर.. प्रदेश के मुखिया का पुलिस कप्तानों को सख्त निर्देश, पूरा हुआ कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस

8 की लाश बरामद

गांधीनगर के डिप्टी एसपी डी.टी. गोहिल ने इस पूरे घटना की जानकारी देते हुए बताया है कि, “देहगाम तहसील में वासना सोगाथी गांव है। गांव के 9 युवक दोपहर के समय मेशवो नदी पर बने बांध पर आए थे। वे यहां नहा रहे थे, तभी भगवान गणेश की मूर्ति विसर्जन के लिए आई। उन 9 लोगों में से एक युवक नहाते समय डूब रहा था। इसलिए, उसे बचाने के लिए अन्य लोग भी आए। अब तक हमने यहां से 8 शव बरामद किए हैं।”

मौके पर तैनात SDRF और NDRF की टीमें

8 died by drowning during Ganpati immersion डिप्टी एसपी ने बताया कि “एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया है कि केवल 8 लोग डूबे हैं। इसलिए, हमने सभी शव बरामद कर लिए हैं। फिर भी, SDRF और NDRF की टीमें यहां तैनात हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इस क्षेत्र में कोई और लापता न हो।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp