4 Policemen Suspended: चार पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, इस मामले में किया निलंबित, आठ लोग गिरफ्तार

4 Policemen Suspended: चार पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, इस मामले में किया निलंबित, आठ लोग गिरफ्तार 4 policemen suspended in Pune

  •  
  • Publish Date - June 24, 2024 / 02:35 PM IST,
    Updated On - June 24, 2024 / 02:36 PM IST

पुणे। पुणे में एक बार तय समय सीमा से अधिक देर तक खुला पाये जाने के बाद आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया और चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया। महाराष्ट्र के पुणे शहर के फर्ग्यूसन कॉलेज रोड पर स्थित एक बार का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर आया, जिसमें बार में कुछ लोग नशीले पदार्थ के साथ दिखाई दिए। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।

Read More: Hero Motocorp Price Hike: बाइक लवर्स को तगड़ा झटका.. 1 जुलाई से मंहगे होने जा रहे बाइक और स्कूटर्स, जानें कितनी बढ़ेगी कीमत 

पुलिस के अनुसार, यह बार रविवार को सुबह पांच बजे तक खुला था और यहां तय समय सीमा के बाद भी शराब बेची जा रही थी। पुणे में बार और पब को रात डेढ़ बजे तक खुले रहने की अनुमति है। पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बताया, कि ‘हमने लिक्विड लीज़र लाउंज (एल3) के मालिकों और कर्मचारियों सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। पता चला है कि यह प्रतिष्ठान रविवार को तय समय सीमा से अधिक देर तक खुला था।’

Read More: Patalpani Kalakund Heritage Train: पातालपानी-कालाकुंड की खूबसूरत वादियों का मजा लेने हो जाएं तैयार, इस दिन से चल सकती है हेरिटेज ट्रेन 

पुलिस आयुक्त ने कहा कि गिरफ्तार लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 तथा महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम, महाराष्ट्र निषेध अधिनियम और सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि इस मामले में रात्रि ड्यूटी कर रहे शिवाजीनगर पुलिस थाने के एक निरीक्षक, एक सहायक निरीक्षक और दो बीट मार्शलों को निलंबित कर दिया गया है। वीडियो के बारे में पूछे जाने पर एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि इसकी जांच की जा रही है।

Read More: Jio Users in MP-CG: जियो पर भरोसा बरकरार… मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में जुड़े तीन लाख से ज्यादा नए मोबाइल ग्राहक 

पुणे के सांसद और केंद्रीय मंत्री मुरलीधर मोहोल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि हालांकि निलंबन की कार्रवाई तुरंत की गई है, साथ ही पुलिस आयुक्त को मादक पदार्थों के खिलाफ एक समर्पित अभियान शुरू करने और इसकी जांच के लिए एक अलग टीम तैनात करने का भी निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘सभी कॉलेज, पब, होटल और सभी संदिग्ध स्थानों की सख्ती के साथ तलाशी ली जानी चाहिए। पुलिस को निर्देश दिया गया है कि वह इस नशे के खिलाफ जड़ तक जाए और यह पता लगाए कि आखिर मादक पदार्थ शहर में कैसे उपलब्ध हैं।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp