लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षकों को बड़ी सौगात देने की तैयारी कर रही है। दरअसल योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश में कार्यरत शिक्षकों को सातवें वेतनमान की सौगात देने की तैयारी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि शिक्षकों द्वारा लंबे समय से शिक्षकों द्वारा सातवें वेतनमान की सुविधाओं की मांग की जा रही थी। शिक्षकों की मांग पर योगी सरकार ने 7वें वेतनमान में शामिल करने पर विचार कर रही है और जल्द ही इस प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है।
Read More: ‘प्यार में इतना अंधे न हो जाओ की चुड़ैल भी ना दिखे’
योगी सरकार के मंत्री कृष्ण प्रसाद वर्मा ने बताया कि शिक्षकों की लंबित मांगों के आधार पर सरकार ने शिक्षकों को 7वें और 8वें वेतनमान में शामिल करने का विचार कर रही है। इस पर जल्द ही सरकार की अंतिम मुहर लग सकती है। ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश में अभी शिक्षको को सैलरी 7वें वेतनमान के तहत 2.57 गुणक में दिया जाता है। अगर 8वां गुणक लागू होता है तो उन्हें 2.62 गुणक के आधार पर वेतन दिया जाएगा।
गौरतलब है कि योगी सरकार वर्तमान में प्रदेश के शिक्षकों को 7वें वेतनमान के तहत सैलरी का भुगतान किया जा रहा है, लेकिन उन्हें मूल क्रम में शामिल नहीं किया गया है। अब सरकार इन्हें मूल क्रमक में शामिल करने और 8वें वेतनमान की सौगात देने की तैयारी कर रही है। सरकार के इस फैसले के बाद प्रदेश के शिक्षकों की सैलरी 30 हजार से 45 हजार रुपए हो जाएंगे। बता दें कि वर्तमान में प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों को 30 हजार रुपए सैलरी दिए जा रहे हैं।
Raed More: आज से हो रहे हैं ये 7 बड़े बदलाव, आम जनता की जिंदगी पर पड़ेगा सीधा असर