देहरादून: 7th Pay Commission Update News लंबे समय से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे सरकारी कर्मचारियों को प्रदेश सरकार ने बड़ी सौगात दी है। सरकार ने महंगाई भत्ते में इजाफा करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। अब प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को अब हर महीने सैलरी में जुड़कर अतिरिक्त पैसे आएंगे। बता दें कि सरकार ने 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की है।
7th Pay Commission Update News बता दें कि केंद्र सरकार मार्च में अपने कर्मचारियों को चार फीसदी महंगाई भत्ते का लाभ दे चुकी है। राज्य कर्मचारी भी डीए को लेकर लगातार सरकार पर दबाव बनाए हैं। अभी राज्य कर्मचारियों को 38 फीसदी डीए मिल रहा है। जनवरी से जून माह तक का चार फीसदी डीए मिलना उन्हें बाकी है।
वित्त विभाग ने राज्य कर्मचारियों और पेंशनर्स को चार फीसदी डीए देने के फाइल पिछले दिनों मुख्यमंत्रीको भेजी थी, जिसे सोमवार को मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी। सचिव मुख्यमंत्री शैलेश बगौली ने इसकी पुष्टि की है। अब जल्द इसके विधिवत आदेश होंगे। सोमवार दोपहर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार पांडेय के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल सचिव बगौली से इस बाबत मिला।
Read More: बीजेपी के लगा बड़ा झटका, महामंत्री ने छोड़ा पद, कहा-पार्टी की उपेक्षा से हूं आहत
राज्य में लगभग तीन लाख कर्मचारियों और पेंशनर्स को इसका लाभ होगा। इससे कर्मचारियों के वेतन में 1000 रुपये से लेकर लगभग छह हजार रुपये तक की प्रतिमाह बढ़ोतरी होगी। माना जा रहा है कि सरकार जनवरी से लेकर अप्रैल माह तक के डीए का एरियर कर्मचारियों के खातों में और मई से इसका नकदीकरण के रूप में भुगतान कर सकती है।
भाजपा को एक और झटका, बी.बी त्यागी आप में शामिल…
21 mins ago