नई दिल्ली। 7th Pay Commission: Update of outstanding DA : नए साल में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक और अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। इसी महीने केंद्रीय कर्मचारियों को बकाया डीए की सौगात मिल सकती है। मालूम होगा कि केंद्रीय कर्मचारियों का 18 महीने का डीए अटका हुआ है। वहीं अब पीएम मोदी से गुहार लगाने के बाद इसी महीने फैसला होने की उम्मीद बढ़ गई।
यह भी पढ़ें: ‘हर हाल में ऑफलाइन मोड पर ही होगी परीक्षाएं…बांटी नहीं जा सकती डिग्रीयां’ उच्च शिक्षा मंत्री ने कही ये बात
7th Pay Commission: Update of outstanding DA : ऐसा माना जा रहा है कि सरकार 26 जनवरी के बाद इस मसले पर फैसला ले सकती है। बता दें कर्मचारी संगठन 18 महीने के बकाया डीए एरियर का एकमुश्त और जल्द भुगतान करने की मांग कर रहे हैं। नेशनल काउंसिल ऑफ ज्वाइंट कंसल्टेटिव मशीनरी के मुताबिक, काउंसिल ने सरकार के सामने मांग रखी है कि डीए बहाल करते वक्त 18 महीने से पेंडिंग डीए एरियर का भी वन टाइम सेटलमेंट कर दिया जाए।
यह भी पढ़ें: अफ्रीकियों के सामने ढेर हुए भारतीय शेर, सीरीज 3-0 से गंवाया, डीकॉक ने खेली शानदार शतकीय पारी
7th Pay Commission: Update of outstanding DA : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस मामले का जल्द निपटारा करने की मांग की है। वित्त मंत्रालय ने कोविड-19 महामारी (Covid-19) की वजह से मई 2020 में DA बढ़ोतरी को 30 जून 2021 तक के लिए रोक दिया था। 1 जुलाई 2021 से इसे फिर से बहाल करने के लिए कहा गया है। लेकिन डीए का भुगतान नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: सीएम शिवराज ने किया ROB ब्रिज का लोकार्पण, कहा- रोजाना 3 लाख लोगों को होगा फायदा
7th Pay Commission: Update of outstanding DA : नेशनल काउंसिल ऑफ जेसीएम के मुताबिक लेवल-1 के कर्मचारियों का DA एरियर 11,880 रुपए से लेकर 37,554 रुपए के बीच बनता है। वहीं, लेवल-13 (7th CPC बेसिक पे-स्केल 1,23,100 रुपये से 2,15,900 रुपये) या लेवल-14 (पे-स्केल) के लिए कैलकुलेशन की जाएगी तो एक कर्मचारी के हाथ में DA एरियर के 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये होंगे।
यह भी पढ़ें: ‘घुटन महसूस हो रही थी भाजपा में’, दिलीप सिंह जूदेव के साथ पार्टी में सक्रिय रहे भाजपा नेता ने थामा कांग्रेस का हाथ