7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों की मांग पर लगी मुहर, त्योहार शुरू होने से पहले सैलरी में होगा बड़ा इजाफा

केंद्र सरकार की राह पर चलते हुए राज्य सरकारें भी अपने-अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ाने का निर्णय ले रहीं हैं,

  •  
  • Publish Date - August 2, 2021 / 07:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

7th CPC Latest News: केंद्र सरकार की राह पर चलते हुए राज्य सरकारें भी अपने-अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ाने का निर्णय ले रहीं हैं, इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर सरकार ने सोमवार को राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए डीए (Dearness Allowance) की दर को 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी करने की घोषणा कर दी है, डीए में यह बढ़ोतरी एक जुलाई से लागू होगी।

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री योजना के तहत Aadhar Card के माध्यम से 1 प्रतिशत ब्याज पर मिल रहा लोन? जानिए वायरल दावे की सच्चाई

जानकारी के अनुसार, यह वृद्धि डेढ़ साल के अंतराल पर की गयी है, हालांकि जम्मू-कश्मीर सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए 1 जनवरी 2020 से लेकर 30 जून 2021 तक की अवधि के लिए महंगाई भत्ता व महंगाई राहत की दर 17% पर ही यथावत रहेगी, इस कदम से लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को फायदा होगा।

ये भी पढ़ें: सिराज की शॉट गेंद पर मयंक का सिर चोटिल, हो सकता है कनकशन जांच

बीते महीने ही मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशनभोगियों के महंगाई राहत में बढ़ोतरी कर बड़ी सौगात दी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट समिति ने 14 जुलाई को केंद्र सरकार के कर्मचारियों को दिए जाने वाले डीए और पेंशनभोगियों को दी जाने वाली डीआर को 1 जुलाई 2021 से बढ़ाकर 28% करने की मंजूरी दे दी। जो कि मूल वेतन और पेंशन के 17 फीसदी की मौजूदा दर में 11 फीसदी अधिक है।

7th Pay Commission: कर्मचारियों के वेतन में होगी भारी वृद्धि, सरकार ने योजना तैयार करने का दिया निर्देश, रक्षाबंधन के पहले भर जाएगी जेब