सरकारी कर्मचारियों को कोरोना काल में बड़ी सौगात, इस राज्य की सरकार ने वेतन भुगतान को लेकर लिया ये फैसला…

सरकारी कर्मचारियों को कोरोना काल में बड़ी सौगात, इस राज्य की सरकार ने वेतन भुगतान को लेकर लिया ये फैसला...

  •  
  • Publish Date - July 27, 2020 / 12:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

पटना: कोरोना संकट के बीच बिहार सरकार ने प्रदेश में पदस्थ सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात देने का फैसला लिया है। बिहार सरकार ने कोरोना संक्रमण से मरने वाले सरकारी कर्मचारियों के परिजन को ‘विशेष परिवार पेंशन’ देने का फैसला लिया है। साथ ही सरकार ने परिवार के सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति देने का फैसला लिया है।

Read More: किराए के मकान पर महिला चला रही थी सेक्स रैकेट, 8 यु​वतियों और 7 पुरुषों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार ने बीते शनिवार को मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई थी। बैठक के दौरान मंत्रियों ने चर्चा के बाद यह तय किया है कि कोरोना संक्रमण के चलते जिन सरकारी कर्मचारियों की मौत होती है उनके परिवार के सदस्यों को ‘विशेष परिवार पेंशन’ देगी और अनुकंपा नियुक्ति भी मिलेगी। यह प्रावधान 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 तक के मामलों के लिए मान्य होगा। वहीं, अगर कोई परिजन नौकरी करने से इनकार करता है तो मृत कर्मचारी की रिटायरमेंट की अंतिम तारीख तक प्रति माह वेतन का भुगतान किया जाएगा।

Read More: सोनिया गांधी 30 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यसभा सांसदों से करेंगी चर्चा, छत्तीसगढ़ के तीन सांसद हो सकते हैं शामिल

इससे पहले राज्य सरकार ने फैसला लिया था कि कर्मचारियों को जुलाई माह का पूरा वेतन दिया जाएगा। उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने इसका एलान किया था। डिप्टी सीएम ने कहा है कि 16 जुलाई से 31 जुलाई के बीच लगाए गए लॉकडाउन के बावजूद जुलाई में कर्मचारियों को पूरा वेतन दिया जाएगा। पूरा वेतन रेगुलर और कॉनट्र्रेक्ट कर्मचारियों को दिया जाएगा।

Read More: मुख्यमंत्री के बाद अब बीजेपी विधायक हुए कोरोना पॉजिटिव, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी के पत्नी-बच्चे भी कोरोना संक्रमित

बता दें कि बिहार में अब तक 39176 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इनमें से 25815 संक्रमित ​उपचार के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं और 13117 लोगों का डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है। वहीं, प्रदेश में अब तक 244 लोगों की मौत हो चुकी है।

Read More: मेडिकल कॉलेज में रिश्वतखोरी का खुलासा! विभागाध्यक्ष रंगे हाथ गिरफ्तार, छात्र से पास करने के लिए मांगे थे डेढ़ लाख रुपए