7th Pay Commission : लाखों कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, फिर बढ़ने वाली है सैलरी, मोदी सरकार ने दिए संकेत

7th Pay Commission news: अगर ऐसा होता है तो केंद्र सरकार के करीब 50 लाख कर्मचारियों की सैलरी एक बार फिर से बढ़ जाएगी।

  •  
  • Publish Date - June 3, 2022 / 02:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

7th Pay Commission News: मोदी सरकार एक बार फिर सरकारी कर्मचारियों की सैलरी को लेकर बड़ा ऐलान कर सकती है। संभावना जताई जा रही है कि सरकार जुलाई में एक बार फिर से महंगाई भत्ते (DA) को बढ़ा सकती है। कयास लग रहे हैं कि जुलाई में एक बार फिर से महंगाई भत्ते को बढ़ा सकती है। अगर ऐसा होता है तो केंद्र सरकार के करीब 50 लाख कर्मचारियों की सैलरी एक बार फिर से बढ़ जाएगी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें:  इस राज्य में लागू नहीं होगा नागरिकता संशोधन कानून, प्रदेश के सीएम ने कही ये बात

मीडिया रिपोर्ट की माने तो लगातार 2 महीने एआईसीपीआई इंडेक्स कम हुआ, लेकिन इसके बाद मार्च में फिर से तेजी देखी गई। यह इंडेक्स जनवरी में कम होकर 125.1 पर आ गया था। इसके बाद फरवरी महीने में यह और कम होकर 125 प्वाइंट रह गया था। हालांकि मार्च महीने में यह एक झटके में 1 प्वाइंट बढ़कर 126 पर पहुंच गया। इसी कारण एक बार फिर से मंहगाई भत्ते को बढ़ाए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि केंद्र सरकार एक जुलाई से डीए को 4 फीसदी बढ़ाने का ऐलान कर सकती है।

यह भी पढ़ें:  इस राज्य में आज शुरू होगी 80 हजार करोड़ की परियोजनाएं, कार्यक्रम में शामिल होंगे पीएम मोदी

7th Pay Commission News: उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार डीए को साल में दो बार बढ़ाया जाता है। पहली बार महंगाई भत्ते को जनवरी में बढ़ाया जाता है और दूसरा संशोधन जुलाई में होता है। इस नियम के तहत उम्मीद है कि डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ा फायदा होगा।

यह भी पढ़ें:  और सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल, हाल ही में केंद्र सरकार ने घटाई थी एक्साइज ड्यूटी

कोरोना महामारी के कारण बीच में कुछ समय के लिए डीए में संशोधन रुक गया था। करीब डेढ़ साल के अंतराल के बाद केंद्र सरकार ने पिछले साल जुलाई में डीए को 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी किया था। इसके बाद अक्टूबर 2021 में केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 28 फीसदी से बढ़ाकर 31 फीसदी किया गया था। इस साल एक बार 3 फीसदी बढ़ाए जाने के बाद यह भत्ता अभी 34 फीसदी हो चुका है।