7th Pay Commission: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, अब इन अधिकारियों को बिना प्रामोशन के ही मिलेगा बढ़ा हुआ वेतनमान

7th Pay Commission: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, अब इन अधिकारियों को बिना प्रामोशन के ही मिलेगा बढ़ा हुआ वेतनमान

7th Pay Commission: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, अब इन अधिकारियों को बिना प्रामोशन के ही मिलेगा बढ़ा हुआ वेतनमान
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: July 4, 2019 1:00 pm IST

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने पैरामिलिट्री फोर्स के अधिकारियों के लिए खुशियों का पिटारा खोल दिया है। सरकार के इस फैसले के बाद अब पैरामिलिट्री फोर्स के अधिकारियों को बिना प्रमोशन के ही बढ़ा हुआ वेेतन मिलेगा। मोदी सरकार ने तीन जुलाई को सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज (सीएपीएफ) अधिकारियों को संगठित कैडर स्टेटस देने वाले प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद अब पैरामिलिट्री फोर्स के अधिकारियों को कई अन्य सुविधाएं भी मिलने लगेगी।

Read More: सियासी सरगर्मी के बीच खाली कराया गया इंदौर का जर्जर मकान, शुक्रवार को किया जाएगा नेस्तनाबूत

मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली केंद्रीय कैबिनेट ने सीएपीएफ के ग्रुप ‘ए’ एग्जिक्यूटिव कैडर अधिकारियों को ऑर्गनाइज्ड ग्रुप ‘ए’ सर्विस (ओजीएएस) का स्टेटस देने वाले प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है।

 ⁠

Read More: राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम 6 जुलाई को इंफाल में करेंगे भाजपा के महासदस्यता अभियान की शुरुआत

मोदी सरकार ने यह फैसला सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद लिया है। दरसअल बीते दिनों सुप्रीम कोर्ट ने एनएफएफयू का फायदा सीएपीएफ अधिकारियों को भी मुहैया कराने का आदेश दिया था। बता दें कि आईपीएस, आईएएस, आईआरएस और आईएफएस अधिकारियों को पहले से ही इसका लाभ मिल रहा है। अब पैरामिलिट्री फोर्स के अधिकारियों को भी इसका लाभ मिलने लगेगा।

Read More: राशन कार्डों के नवीनीकरण के लिए दिशा निर्देश जारी, 8 जुलाई से 30 अगस्त तक होगा नवीनीकरण कार्य

बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार के इस फैसले से नौकरी कर रहे अफसरों और 2006 के बाद सीएपीएफ या पैरामिलिट्री फोर्सेस के तहत आने वाले सीआरपीएफ, बीएसएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी से रिटायर हुए हजारों अधिकारी लाभान्वित होंगे। वहीं, दूसरी ओर एनएफएफयू किसी भी अफसर को प्रमोशन न पाने (वैकेंसी की कमी के कारण) की स्थिति में अधिक सैलरी पाने के योग्य बना देता है।


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"