7th pay commission: सरकारी कर्मचारियों को लगा तगड़ा झटका, नहीं मिलेगा 18 महीने का DA, संसद में मिला जवाब

7th pay commission: राज्यसभा सांसद नारण-भाई जे. राठवा ने वित्त मंत्री से सवाल पूछा था कि क्‍या सरकार 18 महीने के बकाया महंगाई राहत देने पर विचार कर रही है?

  •  
  • Publish Date - December 14, 2022 / 09:17 AM IST,
    Updated On - December 14, 2022 / 09:17 AM IST

7th pay commission, DA for 18 months: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, वित्त मंत्रालय ने साफ किया है कि महंगाई भत्ते यानी डीए के 18 महीने का बकाया नहीं मिलेगा, दरअसल, कोरोना काल में केंद्रीय कर्मचारियों को छमाही आधार पर मिलने वाले महंगाई भत्ता और पेंशनभोगियों के महंगाई राहत पर रोक लगा दी गई थी।

बता दें कि केंद्र सरकार ने कोरोना के हालात का हवाला देते हुए कर्मचारियों को 18 महीने यानी एक जनवरी 2020 से 30 जून 2021 के बीच डीए का भुगतान नहीं किया है। ऐसा माना जा रहा था कि हालात सुधरने के बाद सरकार बकाये डीए का भुगतान करेगी लेकिन अब स्पष्टीकरण के बाद अब साफ हो गया कि केंद्रीय कर्मचारियों को बकाया नहीं दिया जाएगा यह बात पूरी तरह साफ हो गई है।

बीते दिन राज्यसभा में सरकार का यह जवाब आया है, राज्यसभा सांसद नारण-भाई जे. राठवा ने वित्त मंत्री से सवाल पूछा था कि क्‍या सरकार 18 महीने के बकाया महंगाई राहत देने पर विचार कर रही है?

इसके जवाब में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों/पेंशनभोगियों को देय 18 माह के महंगाई भत्‍ता/महंगाई राहत के बकाया को जारी करने के संबंध में विभिन्‍न अभ्‍यावेदन प्राप्‍त हुए हैं। वित्तीय वर्ष 2020-21 के बाद भी हालात ठीक नहीं रहे, ऐसे में महंगाई भत्‍ते/महंगाई राहत के बकाए को जारी करना व्‍यवहार्य नहीं समझा गया।

गौरतलब है कि 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों को छमाही आधार पर महंगाई भत्ता या राहत में इजाफा करना होता है। यही वजह है कि सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ता या राहत में बढ़ोतरी करती है। हालांकि, कोरोना काल में तीन छमाही तक महंगाई भत्ता या राहत जस की तस बनी रही। इसी तीन छमाही के बकाये की मांग की जा रही थी।

read more:  शिक्षक भर्ती की तत्काल मांग को लेकर सड़क पर उतरे अभ्यर्थी, पुलिस के साथ की हिंसक झड़प

read more:  लिखित परीक्षा का झंझट खत्म ! सीधे इंटरव्यू और पाएं सरकारी नौकरी…